हिसार: भारत के लिए स्टार्टअप का स्वर्णकाल: प्रो. नरसी राम बिश्नोई

हिसार: भारत के लिए स्टार्टअप का स्वर्णकाल: प्रो. नरसी राम बिश्नोई
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: भारत के लिए स्टार्टअप का स्वर्णकाल: प्रो. नरसी राम बिश्नोई


हिसार: भारत के लिए स्टार्टअप का स्वर्णकाल: प्रो. नरसी राम बिश्नोई


गुरु जंभेश्वर विवि. ने अपने स्टार्टअप स्टार्स को किया सम्मानित

हिसार, 16 जनवरी (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा है कि यह भारत के लिए स्टार्टअप का स्वर्णकाल है। वोकल फॉर लोकल और लोकल टू ग्लोबल की ओर बढ़ते भारत के स्टार्टअप दुनिया में अपनी पहचान बना रहे हैं। विश्वविद्यालय के स्टार्टअप स्टार भी अपनी उद्यमियता से इसमें अपना अग्रणी योगदान दे रहे हैं। वे मंगलवार को एल्मनाई रिलेशंस विभाग के सौजन्य से स्टार्टअप डे के उपलक्ष्य पर एल्मुनाई स्टार्टअप स्टार्स को सम्मानित करने के लिए आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे।

इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय ने अपने उन एल्मुनाई स्टार्स को सम्मानित किया, जो अपने स्टार्टअप से देश-विदेश में विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। विश्वविद्यालय के चौधरी रणबीर सिंह सभागार के सेमीनार हॉल-1 में हुए इस समारोह में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डीन एल्मुनाई रिलेशंस प्रो. मुकेश शर्मा व संयुक्त सचिव-कम-कोषाध्यक्ष डा. बिजेन्द्र सैनी उपस्थित रहे।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा है कि स्टार्टअप से ही आत्मनिर्भर होते भारत की नई पहचान बन रही है। तकनीकी युग में भारत अभूतपूर्व तरीके से आगे बढ़ रहा है और दुनिया का सबसे युवा देश अपने साधारण मानव को मानव संसाधन में बदलकर तरक्की की नई गाथा लिख रहा है। उन्होंने विश्वविद्यालय के स्टार्टअप स्टार्स से कहा कि वे विश्वविद्यालय का गौरव हैं और विश्वविद्यालय की बेहतरी के लिए नए विद्यार्थियों को रोजगार को देने के लिए अपना योगदान दें।

कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने स्टार्टअप स्टार्स से कहा कि उनकी उद्यमीयता आने वाले विद्यार्थियों को भी स्टार्टअप के लिए प्रेरित करेगी तथा विश्वविद्यालय में स्टार्टअप के लिए और अधिक बेहतर वातावरण स्थापित करने में योगदान देगी। उन्होंने स्टार्टअप स्टार्स को विकास का स्तम्भ बताया तथा कहा कि वे विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को अपनी कंपनियों में अधिक से अधिक प्लेसमेंट दें।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story