जूनियर विश्व चैम्पियनशिप की गोल्ड व सिल्वर मेडल विजेता कनिष्का का बल्लभगढ़ में स्वागत
फरीदाबाद, 10 अक्टूबर (हि.स.)। अमेरिका के पेरू में हो रहे जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में फरीदाबाद जिले के जाजरू गांव की बेटी कनिष्का डागर ने गोल्ड और सिल्वर पदक जीतकर देश प्रदेश का नाम रोशन किया है। गुरुवार को कनिष्का के बल्लभगढ़ पहुंचने पर परिजनों और
स्थानीय लोगों ने स्वागत किया। कनिष्का ने इस पदक जीतने का श्रेय अपने माता-पिता और कोच को दिया।
जिले के जाजरू गांव की बेटी कनिष्का डागर के गुरुवार को बल्लभगढ़ पहुंचने पर परिवार के लोगों ने कनिष्का डागर को फूल माला और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। कनिष्का डागर ने बताया कि अमेरिका के पेरू में हो रहे जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल और 50 मीटर में एयर पिस्टल में सिल्वर पदक हासिल किया है। उन्होंने इसका श्रेय उनके माता-पिता और कोच दीपक सिंह को दिया है। इनकी मदद से ही वह यह मुकाम हासिल कर पाई हैं। कनिष्का डागर के पिता अनिल कुमार नाना देवी सिंह और कोच दीपक सिंह का कहना है कि बेटी कनिष्का ने देश का नाम रोशन किया है। कनिष्का ने दो मेडल जीते हैं, उन्हें गर्व है कि कनिष्क ने काफी मेहनत और परिश्रम करके यह मुकाम हासिल किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।