यमुनानगर: ट्रेन में बारात लेकर आ रहे परिवार से गहने और दो लाख उड़ाए
-लखनऊ से यमुनानगर आ रही थी बारात
-ब्रीफकेस से रखे थे साढ़े छह तोले गहने और दो लाख नगद
यमुनानगर, 24 फरवरी (हि.स.)। लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस से अपने बेटे की शादी करने आ रहे परिवार से ट्रेन में सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर पांच अज्ञात ठग गिरोह ने बातों में उलझाकर उनके ब्रीफकेस से लगभग साढ़े छह तोले सोना के गहने और दो लाख रूपये नगदी उड़ा लिए। जिसकी शिकायत यमुनानगर राजकीय रेलवे पुलिस को दी गई। सूचना के आधार पर पुलिस ने शून्य एफआईआर दर्ज कर सहारनपुर राजकीय रेलवे पुलिस को जांच के लिए भेज दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दूल्हे के भाई नितिन आर्य ने शनिवार को पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि इनका परिवार लखनऊ से यमुनानगर भाई की बारात लेकर शुक्रवार को ट्रेन में आ रहा था। परिवार के लोग सुबह ट्रेन से उतर कर आनंद पैलेस में जाकर रुके और जब अपने ब्रीफकेस खोले तो देखा कि ब्रीफकेस में दुल्हन के लिए लाए साढ़े छह तोले सोने के गहने व दो लाख रूपये नगद ब्रीफकेस में से गायब थे और अटैची बंद थी, लेकिन अंदर से कटी हुई थी।
नितिन आर्य ने बताया कि सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर जब गाड़ी पहुंची तो भीड़ अधिक होने से यमुनानगर उतरने के लिए हम सभी अपने 15 ब्रीफकेस लेकर ट्रेन के डिब्बे के गेट पर आकर खड़े हो गए। वहीं पांच लोग भी हमारे सामान के आसपास खड़े हो गए और ट्रेन चलने से पहले वहीं उतर गए। राजकीय रेलवे पुलिस के जांच अधिकारी बलजीत सिंह ने बताया कि परिजन की शिकायत पर शून्य एफआईआर दर्ज कर सहारनपुर के थाने में भेज दी गई है। सहारनपुर स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जाएगा ताकि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।