फतेहाबाद: जाखल में बुजुर्ग महिला को लिफ्ट देकर सोने की बालियां छीनी
फतेहाबाद, 11 नवम्बर (हि.स.)। जिले के कस्बा जाखल में शनिवार को एक वृद्ध महिला को लिफ्ट देने के बहाने कार सवार दो महिलाओं व व्यक्ति द्वारा सोने की बालियां छीनकर फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले को लेकर पुलिस को दी गई शिकायत को लेकर गहनता से जांच भी कर रही है।
पीडि़त महिला ने बताया कि वह शनिवार को डेरा ब्यास के संगत घर में जाने के लिए घर से निकली थी। घर से निकलकर वह जाखल बस स्टैंड के पास ही पहुंची और वहां पर बैठ गई। इसी दौरान एक स्विफ्ट कार उसके पास आकर रुकी, जिसमें कार चालक के अलावा दो महिलाएं उस गाड़ी में सवार थी। महिलाओं ने उतरकर उससे बात की और उसके गंतव्य बारे पूछा। मॉडल टाऊन निवासी बुजुर्ग महिला निर्मला देवी ने बताया कि उसने संगत घर जाने को कहा तो महिलाओं ने भी यही कहा कि वह भी डेरा के संगत घर जा रही हैं। उसे भी कार में बैठा लिया। महिला ने बताया कि रास्ते में कार सवार महिलाओं ने उसके कानों से सवा तोले सोने की बालियां छीन ली और वहां से फरार हो गए।
पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है। इस बारे जाखल थाना प्रभारी हरफूल सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया की इस मामले को लेकर जैसे ही सूचना मिली तो पड़ताल शुरू कर दी गई है। कार की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।