सोनीपत: कंपनी कर्मी से सोने की चेन झपटी
सोनीपत, 15 दिसंबर (हि.स.)। कुंडली औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक शराब की दुकान पर नकदी लेने आए शराब कंपनी कर्मी के गले से युवक सोने की चेन छीनकर फरार हो गया। युवक का साथी पहले से बाइक लेकर सड़क के दूसरी तरफ खड़ा था।
कुंडली थाना पुलिस ने शुक्रवार को झपटमारी का केस दर्ज कर लिया है। गांव पलड़ी कलां निवासी संदीप कुमार ने पुलिस को बताया कि वह जी टाउन वाइन शॉप कंपनी में कार्यरत है। वह कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में शराब की दुकान पर नकदी लेने आया थे। राजेश उनका साथी बोलेरो गाड़ी से उतरकर शराब दुकान में चला गया। वह बाहर गाड़ी में ही बैठा रहा। एक युवक गाड़ी के पास आया। उसने गाड़ी की खिड़की खोलकर उसके गले से सात तोले की सोने की चेन झपट कर फरार हो गया।
उनका एक और साथी बाइक लेकर खड़ा था उसके साथ वह भाग गया। उन युवकों का पकड़ने को कोशिश की लेकिन वे पकड़ में नहीं आए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने जांच के बाद झपटमारी का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम क्षेत्र में लगे सीसीटीवी की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।