सोनीपत: मातूराम की दुकान पर गोली कांड के विरोध में 30 को गोहाना बंद रहेगा: बजरंग गर्ग

सोनीपत: मातूराम की दुकान पर गोली कांड के विरोध में 30 को गोहाना बंद रहेगा: बजरंग गर्ग
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: मातूराम की दुकान पर गोली कांड के विरोध में 30 को गोहाना बंद रहेगा: बजरंग गर्ग




-आठ दिन बीत जाने के बाद भी अपराधियों को पकड़ा नहीं गया

सोनीपत, 29 जनवरी (हि.स.)। गोहाना में मातूराम हलवाई की दुकान पर हुई गोली बारी को लेकर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कांन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने सोमवार को गोहाना में 30 जनवरी को बाजार बंद का आह्वान किया है। पुरानी अनाज मंडी में जनसभा की जाएगी। अगर पुलिस प्रशासन ने अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार किया तो व्यापार मंडल पूरे हरियाणा में सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगा।

व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा है कि 40 राउंड फायर करना, दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगना व्यापारियों को असुरक्षित कर रहा है। सरकार व्यापारी व आम जनता की सुरक्षा ना कर सके उस सरकार को किसी प्रकार का टैक्स लेने का अधिकार नहीं होना चाहिए। आठ दिन बीत जाने के बाद भी अपराधियों को पकड़ा नहीं गया है। हरियाणा में लगातार लूटपाट, फिरौती, हत्या, अपहरण व चोरियों की वारदातें होने से प्रदेश का व्यापारी व आम जनता में होने से सरकार के प्रति नाराजगी है।

वहीं दूसरी ओर गोहाना में मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव जैन ने सोमवार को मातूराम हलवाई की दुकान पर दुकानदारों से बात करते हुए जानकारी दी है कि दुकान पर हुई फायरिंग की घटना बारे गृहमंत्री अनिल विज तथा पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने आश्वस्त किया है कि व्यापारियों को चिंता ना करें। हमलावरों की पहचान हो चुकी है और जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story