सोनीपत: गोहाना को गुरुग्राम की तर्ज पर विकासित किया जा रहा है: पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल
-गोहाना में विकास पर साढे चार हजार करोड़ रुपये खर्च किए
-भाजपा सोनीपत से लोकसभा उम्मीदवार मोहनलाल बडौली के गोहाना विधानसभा में विजय संकल्प रैली की
सोनीपत, 26 अप्रैल (हि.स.)। गोहाना में पूर्व मुख्य मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि गोहाना का विकास गुरुग्राम की जर्त पर हो रहा है। 4500 करोड़ रुपये विकास पर खर्च किए गए हैं। नेशनल हाइवे बनाए हैं। आगे भी यहां विकास को गति मिलेगी। वे शुक्रवार को भाजपा सोनीपत से लोकसभा उम्मीदवार मोहनलाल बडौली के जनसंपर्क कार्यक्रम के अंतर्गत गोहाना विधानसभा में आयोजित विजय संकल्प रैली में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि जनता ने संकल्प किया हुआ है इसलिए यहां से जीत पक्की है। कांग्रेस ने तो पहले कोई उम्मीदवार भी नहीं दिया अब जो उम्मीदवार दिया वो पहले ही भाजपा के उम्मीदवारों से हार चुके हैं यहां एक बार फिर हार कर चले जाएगें। तीसरी बार जनता नरेंद्र मोदी को प्रधान बनाने जा रही है। अब की बार 400 पार जीत मिलेगी। भाजपा के सोनीपत लोकसभा उम्मीदवार माेहन लाल बडौली ने कहा कि पूरे देश में हरियाणा प्रदेश में विकास को तीव्र गति भाजपा सरकार के राज में मिली है। सोनीपत लोकसभा क्षेत्र में किए गए कार्यों के बारे में बड़ोली बोले कि भाजपा सरकार ने 9 नेशनल हाईवे बनवाए। खरखौदा में मारुती कंपनी का प्लांट लगवाया, आपके ही क्षेत्र बड़ी में रेल कोच फैक्ट्री लगाई, राई स्पोर्ट्स स्कूल को यूनिवर्सिटी का दर्जा दिलाया है।
गन्नौर क्षेत्र से विधायक निर्मल चौधरी ने मोहनलाल बडौली के पक्ष में मतदान करने की अपील की। विजय संकल्प रैली में पहुंचें सभी समर्थकों से मोहनलाल बडौली को, भाजपा को विजयी बनाने का संकल्प लिया। मंत्री महिपाल ढांढा, राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, जसबीर दोदवा, उमेश शर्मा, योगेश्वर दत्त, गोहाना चेयरपर्सन रजनी विरमानी, निशांत छोक्कर, तीर्थ राणा, दीपक रापड़िया आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।