फतेहाबाद: जीएनएम छात्रा हुई ठगी का शिकार, हजारों का लगा चूना
फतेहाबाद, 28 जून (हि.स.)। साइबर ठगों द्वारा एक युवती से हजारों रुपये ठगने का एक मामला सामने आया है। इस बारे पीडि़त युवती की शिकायत पर साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने शुक्रवार को धोखधड़ी का केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में अशोक नगर फतेहाबाद निवासी प्रियंका ने कहा है कि वह जीएनएम द्वितीय वर्ष की छात्रा है।
26 जून को उसके पास एक फोन आया और फोन करने वाले ने उससे कहा कि मैंने आपके पापा को पैसे देने है। वह फोन पे यूज करती है तो अपना खाता चैक करे। उसके खाते में पैसे आये हैं या नहीं। युवती ने कहा कि जब उसने खाता चैक किया तो कोई पैसे नहीं आए थे। इस पर फोन करने वाले ने उसके पास एक टैक्स्ट मैसेज भेजा और कहा कि वह इसमें नोटिफिकेशन चैक करे।
उसके खाते में 11 हजार रुपये प्राप्त हो जाएंगे। प्रियंका ने बताया कि जैसे ही उसने उक्त नोटिफिकेशन पर क्लिक किया तो उसके बैंक खाते से 11 हजार रुपये कट गए। इस पर उसने अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला। इस पर पहले उसने इस बारे नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई। अब इस मामले में फतेहाबाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू करा दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।