हिसार महानगर व अग्रोहा ग्लोबल सिटी से लगेंगे विकास के नए पंख:कमल गुप्ता
हिसार, 3 फरवरी (हि.स.)। स्थानीय शहरी निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा है कि यहां के नागरिकों को यह सोचकर गर्व की अनुभूति होनी चाहिए कि हमारा निवास, हमारा प्रतिष्ठान व हमारे उद्योग किसी महानगर में हैं। महानगर में होना न केवल गर्व का विषय है, बल्कि कारोबार भी निश्चित रूप से बढ़ते हैं और सभी नागरिकों को इसका सीधा लाभ प्राप्त होता है।
डॉ. कमल गुप्ता शनिवार को अर्बन एस्टेट में उद्योगपति संजय डालमिया के आवास पर जलपान कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रवासियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हिसार को हरियाणा सरकार ने मेट्रोपोलिटिन डेवलमेंट एथॉरिटी (एचएमडीए) बनाने का निर्णय लिया है, जो हम सबके लिए बहुत ही खुशी की बात है। हिसार 22 जिलों में ऐसा पांचवां शहर होगा, जिसके विकास के लिए एक अथॉरिटी बनाई जाएगी।
निकाय मंत्री ने कहा कि महाराजा अग्रसेन की पवित्र भूमि अग्रोहा को ग्लोबल सिटी के रूप में विकसित करने की बहुत बड़ी महत्वकांक्षी योजना है, जिसे गीता के 18 अध्यायों को आधार मान कर 18 सेक्टरों में विकसित किया जाएगा। डॉ. गुप्ता ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ग्लोबल सिटी कनेक्टीविटी के अनुसार भी बहुत ही महत्वपूर्ण लोकेशन है, जो कि अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से बहुत उपयोगी सिद्ध होगी। निर्माणाधीन महाराजा अग्रसेन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अग्रोहा ग्लोबल सिटी व हिसार महानगर के रूप में विकसित करने में बहुत ही सहायक सिद्ध होगा।
इस अवसर पर मीडिया प्रभारी सुरेश गोयल धूपवाला ने बताया कि इस अवसर पर वीरेंद्र गुप्ता, नरेश सिंघल, दीनदयाल गोरखपुरिया, दुनीचंद, जयकुमार बंसल, नीरज बंसल, सुरेन्द्र गुप्ता, गोपाल डालमिया, संजीव मित्तल, दुनीचंद गोयल, नरेन्दर गोयल, दिनेश बिश्नोई व कृष्ण ऐरन भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।