आंगनवाड़ी वर्करों व हेल्परों का मानदेय बढ़ाने से हजारों महिलाओं को मिलेगा फायदा: कैप्टन भूपेन्द्र
सर्वाधिक मानदेय देने वाला प्रदेश बना हरियाणा, केन्द्र व प्रदेश सरकार दे रही हर वर्ग को राहत
हिसार, 19 नवंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र ने राज्य सरकार के उस फैसले का स्वागत किया है, जिसमें आंगनवाड़ी वर्करों व हेल्परों को मिलने वाले मासिक मानदेय में बढ़ोतरी करने की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि इस फैसले के साथ ही हरियाणा सर्वाधिक मानदेय देने वाला राज्य बन गया है।
कैप्टन भूपेन्द्र ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में राज्य सरकार का यह आंगनवाड़ी महिलाओं के हित में बड़ा फैसला है। सरकार के फैसले के अनुसार आंगनवाड़ी वर्करों का मानदेय 12 हजार 661 रुपये से बढ़ाकर 14 हजार रुपये प्रति माह कर दिया गया है। इसके साथ ही 10 वर्ष तक के अनुभव वाली कार्यकर्ताओं व मिन आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 11 हजार 401 रुपये से बढ़ाकर 12 हजार 500 रुपये प्रति माह तथा आंगनवाड़ी सहायिकाओं का पारिश्रमिक 6781 रुपये से बढ़ाकर 7500 रुपये किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से प्रदेशभर की 23 हजार 486 आंगनवाड़ी वर्करों, 489 मिनी आंगनवाड़ी वर्करों तथा 21 हजार 732 हेल्परों को फायदा होगा।
कैप्टन भूपेन्द्र ने कहा कि जनता की जरूरतों व हितों को देखते हुए केन्द्र व प्रदेश सरकार आए दिन जनहितैषी निर्णय ले रही है। पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी के नेतृत्व में केन्द्र व प्रदेश सरकार की दोनों सरकारों की नीतियों को जनता तक पहुंचाने में लगे हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे दोनों सरकारों की नीतियों को जनता तक पहुंचाने का कार्य करें ताकि केन्द्र व हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार बनाई जा सके।
भाजपा जिला मीडिया प्रमुख राजेन्द्र सपड़ा ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार के जनहितैषी फैसलों से हर वर्ग की जनता में उत्साह है। अपने नौ वर्ष से अधिक के शासनकाल में केन्द्र व प्रदेश की सरकार ने हर वर्ग को राहत देने वाली योजनाएं व नीतियां लागू की है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।