यमुनानगर: दिल्ली को एमओयू से 350 क्यूसेक पानी अधिक दें रहे है: कंवर पाल

यमुनानगर: दिल्ली को एमओयू से 350 क्यूसेक पानी अधिक दें रहे है: कंवर पाल
WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: दिल्ली को एमओयू से 350 क्यूसेक पानी अधिक दें रहे है: कंवर पाल


-पानी को लेकर केजरीवाल सरकार ना करें ड्रामेबाजी

-प्रदेश में हम लोकसभा की सभी दस सीटें जीत रहें है

यमुनानगर, 31 मई (हि.स.)। दिल्ली को एमओयूसे अधिक 350 क्यूसेक पानी दिया जा रहा है। केजरीवाल ड्रामेबाजी कर रहे है। उन्हें इसकी व्यवस्था ठीक ढंग से नहीं की है। दिल्ली देश की राजधानी है और वहां कोई किल्लत न हो। यह बात कृषि मंत्री कंवर पाल ने शुक्रवार को जगाधरी अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कही।

लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि देश में हमारी पार्टी ने अपने दस वर्षों के कार्यकाल में अभूतपूर्व विकास कार्य किए है। सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चुनाव बड़ी मजबूती से लड़ा है। हम देश में तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे है। वहीं उन्होंने प्रदेश की लोकसभा की दस सीटों को लेकर कहा कि कार्यकर्ताओं से बूथ लेवल से जो जमीनी रिपोर्ट आई है, उसके अनुसार हम दस में से आठ सीटों पर बड़े अंतर से जीत रहें है और दो अन्य सीटों पर जीत का अंतर थोड़ा कम रहने वाला है। वहीं प्रदेश सरकार के अल्पमत होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमने किसी से कोई बात नही की। दो विधायकों के अपने विवेक से सरकार को समर्थन देने की पेशकश की है और सरकार सुरक्षित है।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story