हिसार: ढ़ाणियों में बिजली कनेक्शन देना जनहित में बड़ी घोषणा: कैप्टन भूपेन्द्र
प्रदेश सचिव ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं का स्वागत करते हुए उनका आभार जताया
हिसार, 28 फरवरी (हि.स.)। भाजपा प्रदेश सचिव कैप्टन भूपेन्द्र ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की उस घोषणा का स्वागत किया है, जिसमें उन्होंने गांव की फिरनी से तीन किलोमीटर स्थित डेरे व ढ़ाणियों को बिजली कनेक्शन देने की बात कही है। बुधवार को यहां जारी बयान में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की इस घोषणा से गांवों के साथ लगती ढ़ाणियों में रहने वाले लोगों को फायदा होगा।
कैप्टन भूपेन्द्र ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विधानसभा में घोषणा की है कि गांव की फिरनी से तीन किलोमीटर तक स्थित डेरों व ढ़ाणियों को बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे। यही नहीं, 300 मीटर तक डेरे व ढाणियों को दिये जाने वाले बिजली क्नेक्शन पर उपभोक्ताओं को कोई खर्च भी नहीं देना होगा। इसके अलावा 300 मीटर के बाद भी कोई क्नेक्शन लेता है तो उपभोक्ता से आधा खर्च लिया जाएगा और आधा खर्च सरकार वहन करेगी। इससे पहले यह सीमा 150 मीटर थी। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की है कि डेरे व ढाणियों के जो उपभोक्ता ट्यूबवेल की बजाय ग्रामीण फीडर से बिजली क्नेक्शन लेना चाहता है, तो टांसफार्मर का पूरा खर्च सरकार वहन करेगी। उपभोक्ता को केवल नई लाइन का खर्च वहन करना होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।