सोनीपत: सेवा करने का अपने बेटे को एक मौका दीजिए: देवेंद्र कादियान

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: सेवा करने का अपने बेटे को एक मौका दीजिए: देवेंद्र कादियान


सोनीपत: सेवा करने का अपने बेटे को एक मौका दीजिए: देवेंद्र कादियान


सोनीपत, 7 सितंबर (हि.स.)। भाजपा युवा नेता देवेंद्र कादियान ने कहा कि अपने बेटे

को सेवा का एक मौका दीजिए। आप का प्यार ही मेरी ताकत है। जिस गर्मजोशी के साथ अपना

आशीर्वाद देकर हौसला बढ़ा रहे हैं। वोट के दिन भी ऐसे ही हिम्मत करनी है।

देवेंद्र कादियान ने गन्नौर विधान सभा क्षेत्र के गांव

पबनेरा, चंदौली, ग्यासपुर, रसूलपुर बली कुतुबपुर अहीर माजरा में जनसंपर्क अभियान चलाया

नुक्कड़ सभाएं की लोगों से उसे मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विधायक बनने

का अवसर मिला तो गन्नौर की जनता की दिन रात सेवा करेंगे। उनका मकसद राजनीति के जरिए

लोगों की सेवा और सहायता करना है।

कादियान ने कहा कि गन्नौर का चुनाव सिर्फ नेता का नहीं

है, बल्कि गरीब व जरूरतमंद लोगों की आवाज बनकर उभरा आपका बेटा-भाई का भी है। जनता को

सिर्फ नेता व बेटा में फर्क देखना है। जो राजनीति में वोट लेते समय 36 बिरादरी का भला

करने का आश्वासन देते हैं। लेकिन सत्ता में आने पर सिर्फ चुनिंदा लोगों को फायदा पहुंचाते

हैं। एक व्यक्ति को कुर्सी पर बैठाने को लेकर बाकी सब को दरकिनार किया था। ऐसे लोगों

से संभलने की जरूरत है। देवेन्द्रसरोहा, पूर्व

सरपंच प्रेम, हवा सिंह, मेदु सरोहा, भीम फौजी, सुल्तान सरोहा, राजबीर फौजी, राजेंद्र

नंबरदार, डा. सुखबीर, जगदीश फौजी, राजेंद्र बूरा, सुभाष कश्यप, अंकित, जितेंद्र आदि

मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story