सोनीपत: एक मौका दीजिए मिट्‌टी का कर्ज उतारुंगा: देवेंद्र कादियान

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: एक मौका दीजिए मिट्‌टी का कर्ज उतारुंगा: देवेंद्र कादियान


सोनीपत: एक मौका दीजिए मिट्‌टी का कर्ज उतारुंगा: देवेंद्र कादियान


सोनीपत, 1 सितंबर (हि.स.)। गन्नौर

में भाजपा युवा नेता देवेंद्र कादियान ने कहा कि अपने बेटे को अपने भाई को एक मौका

दीजिए मिट्‌टी का कर्ज उतारुंगाजनता

के प्यार आशीर्वाद को पूरा सम्मान दूंगा है। विधानसभा चुनाव में जनता की अदालत फैसला

करेगी। आपके जिस बेटे ने सुख दुख में साथ दिया है। उसको एक बार प्रदेश की सबसे बड़ी

पंचायत में भेजिए।

रविवार

को कादियान ने लोगों के बीच जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत बोल रेह थे। उन्हांेने कहा

कि उनके जीवन का एक ही उद्देश्य है और वह छत्तीस बिरादरी का विकास करवाना, साथ ही असहाय

वर्ग को भी मुख्यधारा में लाना है। लोगों ने देवेंद्र के जोरदार स्वागत किया फूलमाला

व पगड़ी पहनाई, अपना समर्थन दिया। मातृशक्ति ने अपने लाडले बेटे देवेंद्र कादियान को

आशीर्वाद दिया। कादियान ने ग्रामीणों का सिर झुका आभार व्यक्त किया और आहुलाना में

बाबा श्याम भूमि को नमन किया। लोगों का अथाह प्रेम की खुशबू से महकती भारी भीड़ से एक

स्वर आवाज आई कि इस बार अपने बेटे को मौका देंगे। इस बार राजनीति की विरासत तरफ समान्य

घर परिवार के बेटे के बीच चुनाव है। बेटा वह जो गरीब किसान के घर जन्मा, मेहनत-मजदूरी

से संघर्ष कर आपके बीच आया हूं।

मैंने

हर वर्ग की पीड़ा को दिल से महसूस किया है। अपनी संस्था बनाई जनसेवा के कार्य में लगाई।

राज के साथ काज होता है इसलिए मैं चुनाव में खड़ा हूं यही इन नेताओं को हजम नहीं हुआ।

इसलिए छवि खराब कर जीतना चाहते हैं। कादियान

ने कहा कि साढ़े 8 साल से आपके बीच सेवा कार्य कर रहा हूं। मुझे आपने देखा है, परखा

है। महासिंह, राजबीर सिंह, महेंद्र, अजित सरपंच प्रतिनिधि, पूर्व सरपंच हरेंद्र, आनंद

कर्नल, कृष्णलाल, ओमप्रकाश, रामकिशन, महासिंह फौजी, प्रकाश, सुरेश, वेद पंडित, नरेश,

जिले सिंह, सुरेश कश्यप, सत्यवान बाल्याण, राकेश, जयपाल कादियान, जगबीर कादियान आदि

मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story