हिसार: हम ऐसी घटना से डरकर घर बैठने वाले नहीं: दुष्यंत चौटाला

हिसार: हम ऐसी घटना से डरकर घर बैठने वाले नहीं: दुष्यंत चौटाला
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: हम ऐसी घटना से डरकर घर बैठने वाले नहीं: दुष्यंत चौटाला


हिसार, 11 मई (हि.स.)। पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि उचाना में महिलाओं के साथ हुए दुर्व्यवहार की घटना ने सारी हदें पार कर दी है, लेकिन हम ऐसी घटना से डरकर घर बैठने वाले नहीं है। महिलाओं का अपमान करने वाले लोगों के खिलाफ जनता अपनी बहन, बेटी के सम्मान की लड़ाई लड़ेगी और चुनाव में वोट की चोट से करारा जवाब देगी।

दुष्यंत चौटाला शनिवार को आदमपुर हलके में जेजेपी प्रत्याशी नैना चौटाला के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे थे। अपने ननिहाल दड़ौली पहुंचे दुष्यंत चौटाला ने ग्रामीणों के साथ शर्मनाक घटनाक्रम के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि किसान कभी ऐसा आक्रोश नहीं दिखा सकते। आदमपुर की जनता को अपनी बेटी के सम्मान की जिम्मेदारी उठानी होगी और लड़ाई लड़नी होगी।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हम सदैव किसानों के हित में रहे है। विरोध करने वाले हमारा विरोध कर सकते है लेकिन महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने का अधिकार उन्हें कतई नहीं है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के कपड़े फाड़ना, उन्हें नाखून मारना, दांत से काटना, सड़क पर घसीटना बेहद शर्मनाक है। दुष्यंत चौटाला ने ग्रामीणों से पूछा कि क्या किसान कभी ऐसा कर सकते है? उन्होंने कहा कि गांव वालों को महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी उठानी होगी अन्यथा ऐसे शरारती तत्वों के हौसले बढ़ेंगे। दुष्यंत चौटाला ने बिना नाम लिए यह भी कहा कि इस शर्मनाक साजिश के पीछे कौन है, उसे आदमपुर की जनता अच्छे से जानती भी है और पहचानती भी है। पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि आदमपुर अपनी बेटी नैना चौटाला को जरूर न्याय दिलाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story