हिसार: खेलों में लड़कों से ज्यादा पदक जीत नाम रोशन कर रही लड़कियां: गायत्री देवी
लग्न व मेहनत से अभ्यास करें, कामयाबी को कोई नहीं रोक सकता
हिसार, 25 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भगत धन्ना सेवा समिति की प्रधान गायत्री देवी ने कहा है कि खेल के क्षेत्र में देश व प्रदेश स्तर पर लड़कियां लड़कों से कम नहीं है। लड़कियां हर रोज किसी न किसी खेल प्रतियोगिता में मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर रही है। वे बुधवार को राजकीय कन्या महाविद्यालय में महिला खिलाड़ियों से अभ्यास सत्र के दौरान बातचीत करते हुए उनका हौसला बढ़ा रही थी।
उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे इसी तरह से लग्न व मेहनत से लगातार अभ्यास करती रहे, कामयाबी को कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने महिला खिलाड़ियों के अभ्यास सत्र के दौरान सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि महिला खिलाड़ी देश की आन-बान और शान है। वे भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर महाविद्यालय के लिए स्वर्ण पदक जीतकर लाएंगी। इस अवसर पर टीम के कोच त्रिलोक शर्मा, विक्रम यादव, जोगिन्द्र पातड़, खिलाड़ी पारुल, सावन, महक, सुनीता, खुशबू, आरती, सिमरन, पुष्पा, सोनू, सोनिया, काफी ढ़िल्लों, अनीता, अनु, दिव्या, सोनिका, सपना सहित अन्य खिलाड़ी व स्टाफ के सदस्य मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।