हिसार:महिला कॉलेज की मेधावी छात्राओं की टीम ने हासिल किया प्रथम स्थान

WhatsApp Channel Join Now
हिसार:महिला कॉलेज की मेधावी छात्राओं की टीम ने हासिल किया प्रथम स्थान


हिसार, 31 अक्टूबर (हि.स.)। गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय बास्केट बॉल प्रतियोगिता (महिला वर्ग) में राजकीय महिला महाविद्यालय, हिसार की मेधावी छात्राओं की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया।

इस अवसर पर प्राचार्य एसएस ढांडा ने विजेता छात्राओं की टीम को बधाई दी। उन्होंने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि उनकी यह जीत महाविद्यालय की अन्य छात्राओं को भी खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित करेंगी। शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. एलिज़ा कुंडू ने बताया कि इस प्रतियोगिता में महिला वर्ग में पांच टीमों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता के फाइनल मैच में राजकीय महिला महाविद्यालय की टीम ने यूटीडी की टीम को पछाड़ा और जीत हासिल की।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story