हिसार : राजकीय महिला कॉलेज में एथलेटिक मीट में छात्राओं ने दिखाया दमखम

हिसार : राजकीय महिला कॉलेज में एथलेटिक मीट में छात्राओं ने दिखाया दमखम
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : राजकीय महिला कॉलेज में एथलेटिक मीट में छात्राओं ने दिखाया दमखम


मुख्य अतिथि एवं अन्य ने किया विजेता छात्राओं को सम्मानित

हिसार, 19 जनवरी (हि.स.)। राजकीय महिला कॉलेज की एथलेटिक मीट के दौरान अनेक प्रतियोगिताएं हुई। छात्राओं ने प्रतियोगिताओं में उत्साह से हिस्सा लिया।

एथलेटिक मीट की अध्यक्ष, शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. एलिजा कुंडू ने बताया की शुक्रवार को मीट के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इनमें 3000 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष की खुशबू ने पहला स्थान, बीए द्वितीय वर्ष का सावन दूसरे स्थान पर और बीए तृतीय वर्ष की सोनिया तीसरे स्थान पर रहीं, गोला फेंक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान-बीए द्वितीय से आरती, द्वितीय स्थान-बीए तृतीय से खुशबू, तृतीय स्थान-बीए तृतीय से अंजू ने प्राप्त किया। लंबी कूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान-बीए तृतीय से खुशबू, द्वितीय स्थान, बीए-द्वितीय से पारुल, तृतीय स्थान-बीए-तृतीय से सोनिया रही। भाला फेंक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान-खुशबू बीए-तृतीय से, द्वितीय स्थान-आरती बीए-द्वितीय से, तृतीय स्थान- बीए-तृतीय से सोनिया रही। डिसकस थ्रो प्रतियोगिता -प्रथम स्थान-बीए द्वितीय से आरती, द्वितीय स्थान-बीए-द्वितीय से पायल और तृतीय स्थान-बीए-तृतीय से खुशबू रही। ऊंची कूद-प्रथम स्थान पर बीए-द्वितीय से आरती, द्वितीय स्थान पर बीए-तृतीय से खुशबू और तृतीय स्थान पर बीए-द्वितीय से सावन रही।

कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. दीपमाला लोहान, प्रो. डॉ. सुखबीर दुहन, उपमंडल रोजगार अधिकारी योगेश्वर कुमार, के अलावा छात्राएं व कॉलेज स्टाफ उपस्थित रहा।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story