हिसार: पूरे आत्मविश्वास से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ें छात्राएं : डॉ. जगबीर सिंह
राजकीय महिला महाविद्यालय में ‘वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह’ का आयोजन
हिसार, 20 जनवरी (हि.स.)। राज्य सूचना आयुक्त डॉ. जगबीर सिंह ने छात्राओं से आह्वान किया है कि वह पूरे आत्मविश्वास से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ें। उन्होंने कहा कि मेहनत करके आगे बढऩे पर छात्राओं को सफलता मिलना निश्चित है। डॉ. जगबीर सिंह शनिवार को यहां के राजकीय महिला महाविद्यालय में आयोजित ‘वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह’ में छात्राओं व उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि छात्राओं को कड़ी मेहनत करनी चाहिए, सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता।
निवर्तमान मेयर गौतम सरदाना ने छात्राओं को अपने उदाहरण से समझाया कि यदि आप अपना लक्ष्य तय कर लें और पूरी निष्ठा और लगन से कार्य करें तो सफलता आपके कदम चूमेंगी। विशिष्ट अतिथि डॉ. सुखविंदर ने कहा कि वर्तमान समय में आत्म अनुशासन और सुनने एवं सही समझने की शक्ति अत्यंत महत्वपूर्ण है और यही कला व्यक्ति को भीड़ से अलग बनाती है। सम्मानित अतिथि सुश्री मीनू ने छात्राओं को फास्ट फूड छोडक़र मोटे अनाज के सेवन के लिये प्रेरित किया।
प्राचार्य डॉ. रमेश आर्य ने कहा कि यह उत्कृष्ट समारोह हमारी प्यारी छात्राओं की शैक्षणिक, खेल, सांस्कृतिक और अन्य क्षेत्रों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों से आने के बावजूद भी छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करना अत्यंत सराहनीय है। हमें उम्मीद है अन्य छात्राएं भी इस सम्मान से प्रेरित होकर और अपने पसंदीदा क्षेत्र में मेहनत और प्रतिबद्धता से कार्य करेंगी। उन्होंने महविद्यालय की गतिविधियों की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।