पलवल: खेल महाकुंभ-2023 में छाईं पलवल की छोरियां

पलवल: खेल महाकुंभ-2023 में छाईं पलवल की छोरियां
WhatsApp Channel Join Now
पलवल: खेल महाकुंभ-2023 में छाईं पलवल की छोरियां


पलवल, 29 नवंबर (हि.स.)। अंबाला में बुधवार से शुरू हुए तीन दिन तक होने वाले खेल महाकुंभ-2023 में खिलाड़ियाें ने अपना दमखम दिखाया।

खेल महाकुंभ-2023 के पहले ही दिन दीक्षा वशिष्ठ ने 400 मीटर फ्री स्टाइल में पहला स्थान, मयंक यादव ने 200 मीटर बटरफ्लाई में पहला स्थान, मान्या गुप्ता ने 50 मीटर फ्री स्टाइल में दूसरा स्थान, वंदना ने 200 मीटर फ्री स्टाइल में तीसरा स्थान व 4 गुणा100 मीटर रिले टीम में दीक्षा वशिष्ट, छवि, कशिश, मान्य गुप्ता ने तीसरा स्थान प्राप्त कर जिला पलवल का नाम रोशन किया है।

जिला पलवल तैराकी कोच प्रकाश कादियान ने बताया कि दीक्षा वशिष्ठ का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। पलवल जिले की ख्याति बढ़ी है। महिला तैराकी टीम इंचार्ज सोनिया दलाल ने बताया कि यह प्रतियोगिता अंबाला में तीन दिन तक चलेगी, जिसमें 22 जिलों की महिला खिलाड़ी भाग ले रही हैं। पहले दिन दीक्षा वशिष्ठ ने बेहतरीन प्रदर्शन को देखकर वे गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story