हिसार : सेल्फ डिफेंस कैंप में लड़कियों ने सीखा दुपट्टे को हथियार बनाना
हिसार, 6 मई (हि.स.)। नजदीकी गांव चिकनवास स्थित सेंट जोसेफ स्कूल में थर्ड हरियाणा कन्या बटालियान की ओर से 10 दिवसीय एनसीसी कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कर्नल ज्ञान प्रकाश पांडेय के निर्देशन में हो रहे इस शिविर में गुरुवार को स्कूल की छात्राओं के लिए सेल्फ डिफेंस कैंप का आयोजन किया गया।
कैंप में साउथ कोरिया ब्लैक बेल्ट एवं इंडियन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड होल्डर कोच रोहतास कुमार ने छात्राओं को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिया। कैंप में छात्राओं ने पूरी रुचि व उत्सुकता के साथ भाग लिया और सेल्फ डिफेंस की विभिन्न विधियों को बारीकी से समझा व सीखा। इस अवसर पर कर्नल ज्ञान प्रकाश पांडेय ने कहा कि आज के समय में लड़कियों के लिए सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग बेहद जरूरी है जिस तरह से लड़किया अन्य मामलों में आत्म निर्भर बन रही हैं, उसी तरह से उन्हें अपनी रक्षा खुद करने में भी सक्षम होना चाहिए। सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण इसमें अहम भूमिका निभाता है।
कोच रोहतास कुमार ने छात्राओं को कोई भी मुसीबत पड़ने पर अपने दुपट्टे को किस तरह से हथियार बनाएं इसके बारे में बताया। इसके साथ ही उन्होंने आंख पर वार करना, घुटना व टखना तोडऩा, छाती डैमेज करना, घायल करना, सिर पर चोट पहुंचाना, कमर पर वार करना, किक मारना आदि के बारे में सिखाया। उन्होंने छात्राओं को फ्रंट किक के बारे में बताया, जिसमें एक पैर को मोड़कर झटके से सामने वाले पर वार किया जाता है जो उसके पेट, छाती, कमर आदि पर किक मारी जाती है। वहीं हाई किक ऊंची किक में सामने वाले के चेहरे या ठोढ़ी पर वार किया जाता है आदि तकनीकें सिखाई। कैंप में मौजूद 300 छात्राओं को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिया।
शिविर की अध्यक्षता कर्नल ज्ञान प्रकाश पांडेय ने की जबकि कैंप में मेजर आकांशा पांडे, लेफ्टिनेंट गुंजन शर्मा, लेफ्टिनेंट कविता यादव, टीओ पूनम रानी, सूबेदार मेजर यशपाल, सेना मेडल, सूबेदार महिपाल, सूबेदार मदन सिंह सहित स्कूल मैनेजमेंट के सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।