हिसार: लव मैरिज करने वाले युवक की प्रेमिका के चचेरे भाईयों ने अपहरण कर की पिटाई

WhatsApp Channel Join Now
हिसार: लव मैरिज करने वाले युवक की प्रेमिका के चचेरे भाईयों ने अपहरण कर की पिटाई


इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती, फिर कर ली लव मैरिज

हिसार, 8 नवंबर (हि.स.)। फरीदाबाद की लड़की से लव मैरिज करने वाले यहां के युवक का प्रेमिका की मौसी के लड़कों ने अपहरण कर लिया और बुरी तरह से पीटा। आरोप है कि येे लोग उसे बाइक पर बैठा ले गए और बेरहमी से मारपीट करके फेंक दिया और उसका बाइक छीन लिया।

अस्पताल में उपचाराधीन अंबेडकर कॉलोनी निवासी अरुण ने बताया कि उसने चार दिन पहले ही फरीदाबाद के बल्लभगढ़ निवासी निशा के साथ हिसार में लव मैरिज की है। उसने बताया कि वह डिलीवरी कोरियर सर्विस में जॉब करता है। बुधवार सुबह वह अपनी बाइक से ऑफिस जा रहा था। इसी दौरान हिसार-दिल्ली रोड़ पर तीन युवक एक बाइक पर आए। उन्होंने बाइक अड़ा कर उसे रोक लिया। तीनों ने उसका मोबाइल व बाइक छीन ली। उसके साथ मारपीट कर अपनी बाइक पर बैठा कर साथ ले गए। काफी दूर ले जाकर उसे बुरी तरह से पीटा। वहां पर लोगों की भीड़ जमा होने पर वे युवक फरार हो गए। बाद में उसके परिवार के लोग आए और नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया।

अरुण ने बताया कि लगभग छह माह पहले उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम पर फरीदाबाद के बल्लभगढ़ निवासी निशा से हुई थी। दोनों के बीच प्यार हो गया। दोनों ने शादी रचाकर एक साथ रहने का फैसला लिया, लेकिन लड़की पक्ष के लोग नहीं माने। इसके बाद उन्होंने घर से भाग कर हिसार में चार नवंबर को लव मैरिज कर ली। वह उसे अपने घर ले आया। अरूण के अनुसार निशा की मौसी हिसार में ही रहती है। मौसी के लड़कों को पता चला तो विवाद हो गया। इसी रंजिश को लेकर लड़की की मौसी के लड़कों ने उस पर यह हमला किया है। पुलिस ने घायल के बयान दर्ज करके आरोपितों पर केस दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story