कैथल: घर में मजदूरी करने आए युवक ने युवती से किया रेप
कैथल, 2 मई (हि.स.)। घर में मजदूरी करने आए एक युवक ने युवती से पहले दोस्ती की और फिर होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने गुरुवार को एक युवक के खिलाफ रेप और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। समाचार लिखे जाने तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।
शहर की एक कॉलोनी निवासी 18 वर्षीय युवती ने महिला थाना में शिकायत दी है कि 20 अक्तूबर 2023 को हरीश नाम का युवक उनके घर में मजदूरी करने के लिए आया हुआ था। उस दौरान उनकी जान-पहचान हो गई। बाद में वे एक-दूसरे से बातचीत करने लगे। इस दौरान हरीश उसे एक होटल में ले गया। जहां उसने उसके साथ रेप किया। हरीश ने उसे किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। जांच अधिकारी मंजीत कौर ने बताया कि पुलिस ने हरीश के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर लियाहै। मामले की जांच के बाद जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हिंदुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।