हिसार: राजकीय महिला महाविद्यालय में छात्राएं सीखेंगी आत्मरक्षा के गुर
हिसार, 5 फरवरी (हि.स.)। राजकीय महिला महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ, शारीरिक शिक्षा विभाग एवं एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार से छह दिवसीय सेल्फ डिफ़ेंस कार्यशाला शुरू हुई। कार्यशाला में कराटे प्रशिक्षक हरीश, कराटे प्लेनेट व उनकी टीम छात्राओं को छह दिनों तक सेल्फ डिफ़ेंस की ट्रेनिंग देगी।
कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय की उप प्राचार्या डॉ. एलिज़ा कुंडू ने कहा कि समाज की मौजूदा स्थिति में महिलाओं के साथ छेड़छाड़, चैन स्नैचिंग आदि समस्याएं आम हो चुकीं हैं। ऐसे में आवश्यक है कि छात्राओं को शारीरिक एवं मानसिक रूप से सशक्त होना चाहिए ताकि वो हर परिस्थिति का सामना डटकर कर सकें। इन छह दिनों में छात्राएं आत्मरक्षा के गुर बारीकियों से सीखेंगी। उन्होंने छात्राओं से अनुरोध किया कि वे प्रशिक्षण प्राप्त कर दूसरों तक भी पहुंचाएं ताकि वक्त पड़ने पर किसी भी असहज परिस्थिति में वह भी अपनी सुरक्षा कर सकें। कार्यशाला के पहले दिन 40 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान प्रतिभागियों को गेम भी खिलाये गए। इस अवसर पर उप प्राचार्या डॉ. एलिज़ा कुंडू, हिना पाहुजा एवं डॉ. वसुंधरा उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।