फतेहाबाद: छात्राओं ने किया हरियाणा विधानसभा का भ्रमण
फतेहाबाद, 22 फरवरी (हि.स.)। चौधरी मनीराम गोदारा राजकीय महिला महाविद्यालय, भोडिया खेड़ा की छात्राओं ने प्राचार्य डॉ. राजेश मेहता की अगुवाई में डेलिगेशन के रूप में हरियाणा विधानसभा का भ्रमण किया एवं दर्शक दीर्घा की पहली पंक्ति में बैठकर बजट सेशन के साक्षी बने।
हरियाणा विधानसभा की आदर सत्कार टीम ने डेलिगेशन का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया व जलपान करवाया। हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने सेशन की शुरुआत में डेलिगेशन व महाविद्यालय का ऑन रिकॉर्ड नाम लेकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस ज्ञानवर्धक भ्रमण में विधायक दुड़ा राम ने अपना भरपूर योगदान दिया व छात्राओं के साथ जलपान ग्रहण किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश मेहता ने चौधरी मनीराम गोदारा राजकीय महिला महाविद्यालय, भोडिया खेड़ा की तरफ से हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, विधायक दुड़ा राम, विधानसभा सचिव राजेंद्र कुमार नान्दल व प्रोटोकॉल अधिकारी संजीव कुमार का धन्यवाद किया। आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में भी महाविद्यालय स्टाफ व बच्चों को ऐसे भ्रमण करने व ज्ञानवर्धन में सहयोग मिलता रहेगा। इस डेलिगेशन में प्राचार्य डॉ. राजेश मेहता, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. ज्योति, डॉ. शिल्पा रानी, पवन कुमार व महाविद्यालय की 39 छात्राएं शामिल रहीं।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।