हिसार : पुलिस प्रशासन की मेहनत व ग्रामीणों के सहयोग से ड्रग फ्री बना गांव डोभी : आजाद हिन्दुस्तानी

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : पुलिस प्रशासन की मेहनत व ग्रामीणों के सहयोग से ड्रग फ्री बना गांव डोभी : आजाद हिन्दुस्तानी


हिसार : पुलिस प्रशासन की मेहनत व ग्रामीणों के सहयोग से ड्रग फ्री बना गांव डोभी : आजाद हिन्दुस्तानी


गांव के सरपंच ने पुलिस अधिकारियों का जताया आभार, सहयोग का दिया आश्वासन

कार्यक्रम में कन्या गुरुकुल डोभी व कन्या स्कूल की छात्राओं ने नशे पर सांस्कृतिक कार्यक्रम

हिसार, 11 अगस्त (हि.स.)। नजदीकी गांव डोभी के सरपंच एवं भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष आजाद सिंह हिन्दुस्तानी ने उनके गांव को ड्रग फ्री घोषित किए जाने पर पुलिस प्रशासन का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के सहयोग व पुलिस प्रशासन के प्रयासों से डोभी गांव को ड्रग फ्री होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

आजाद सिंह हिन्दुस्तानी ने रविवार को कहा कि हिसार रेंज के एडीजीपी डॉ. एम. रवि किरण, पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन व अन्य पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की मेहनत तथा ग्रामीणों के सहयोग से डोभी गांव ड्रग फ्री घोषित हुआ है। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस प्रशासन की मुहिम सराहनीय है और इसमें हर नागरिक को सहयोग देना चाहिए क्योंकि नशा नाश की जड़ है। नशा व्यक्ति को सामाजिक, आर्थिक, शारीरिक व मानसिक रूप से नुकसान पहुंचाता है। ऐसे में हमें नशे से दूर रहना चाहिए और यदि कोई नशा करता हो तो उसे नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए।

आजाद सिंह हिन्दुस्तानी ने कहा कि गांव को ड्रग फ्री घोषित करने के लिए पहुंचे एडीजीपी डॉ. एम. रवि किरण, पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने डोभी के शहीद मेजर अनुज राजपूत राजकीय कन्या माध्यमिक स्कूल में पहुंचकर सबसे पहले शहीद मेजर अनुज राजपूत के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। ग्राम पंचायत डोभी एवं गांव के गणमान्य व्यक्तियों ने अधिकारियों का स्वागत किया और भविष्य में गांव को ड्रग जैसी भयानक बीमारी से बचाए रखने का विश्वास दिलाया। कन्या गुरुकुल डोभी एवं स्कूली छात्राओं ने नशे पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story