हिसार: राजकीय महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने सीखा माइक्रोसॉफ़्ट एक्सेल

हिसार: राजकीय महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने सीखा माइक्रोसॉफ़्ट एक्सेल
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: राजकीय महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने सीखा माइक्रोसॉफ़्ट एक्सेल


हिसार, 31 जनवरी (हि.स.)। यहां के राजकीय महिला महाविद्यालय में माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल की बुनियादी बातों पर तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन हो गया। कार्यशाला का आयोजन प्लेसमेंट सेल और वाणिज्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

कार्यशाला में कंप्यूटर प्रोफेशनल देवेन कालरा ने बुधवार को छात्राओं को एक्सेल के बारे में प्रशिक्षित किया। इस अवसर पर प्लेसमेंट प्रभारी डॉ. वसुंधरा ने बताया कि माइक्रोसॉफ़्ट एक्सेल डेटा को सुव्यवस्थित और प्रबंधन एवं विश्लेषण करने का कार्य प्रभावशाली तरीक़े से करता है। उन्होंने बताया कि कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों ने एक्सेल शीट की मूल बातें, पंक्तियों और स्तंभों, पाठ और संख्या की विभिन्न स्थिति, डेटा प्रविष्टि, सूत्र, शॉर्टकट, कमांड, नियम, टिप्स और ट्रिक्स के बारे में सीखा। इनके अलावा, छात्राओं ने चार्ट, टेबल और ग्राफ से जुड़े व्यावहारिक उदाहरणों के बारे में भी सीखा। प्रतिभागियों के लिए अपने अनुभव को बढ़ाने के लिए एक्सेल पर व्यावहारिक अभ्यास सत्र रखा गया।

उप प्राचार्या डॉ. एलिजा कुंडू ने कहा कि आज के युग में जहां कंप्यूटर रोज़मर्रा की ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन गया है, वहीं डेटा को संयोजित रखने के लिए माइक्रोसॉफ़्ट एक्सेल का ज्ञान अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने प्रशिक्षक का अपना अमूल्य ज्ञान और अनुभव सांझा करने के लिए आभार जताया। कार्यशाला में डॉ. राकेश, शाइना, योगेश व दिलावर आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story