सोनीपत : घर से डयूटी के निकली युवती लापता
सोनीपत, 25 दिसंबर (हि.स.)। सोनीपत के मुरथल थाना क्षेत्र से 19 वर्षीय युवती के लापता
होने का मामला सामने आया है। युवती गांव धतूरी स्थित एचपीएल कंपनी में कार्यरत थी।
वह सुबह ड्यूटी के लिए घर से निकली, लेकिन न तो कंपनी पहुंची और न ही उसके बाद से
उसका कोई पता चल पाया। परिजन बेटी की सुरक्षा को लेकर चिंता में हैं और पुलिस से शीघ्र
तलाश करने की मांग कर रहे हैं।
मुरथल की आरके कॉलोनी निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत
में बताया कि 23 दिसंबर की सुबह उनकी बेटी ड्यूटी के लिए निकली
थी। घर से निकलते समय उसने भोजन भी नहीं किया था। कुछ देर बाद पत्नी ने बेटी के मोबाइल
पर कॉल कर भोजन के बारे में पूछा। उस समय बेटी ने बताया कि वह कंपनी में है और बाद
में बात करेगी।
शाम करीब पौने आठ बजे जब दोबारा फोन किया गया तो युवती का
मोबाइल बंद मिला। इसके बाद महिला स्वयं एचपीएल कंपनी पहुंची और वहां सुरक्षा गार्ड
से जानकारी ली। गार्ड ने बताया कि युवती उस दिन सुबह ड्यूटी पर आई ही नहीं थी। यह सुनते
ही परिजन घबरा गए और आसपास तथा रिश्तेदारों के यहां तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग
नहीं मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है और आसपास के क्षेत्रों
में जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

