हिसार: नशेड़ी युवकों ने ईंट मारकर युवती को घायल किया

हिसार: नशेड़ी युवकों ने ईंट मारकर युवती को घायल किया
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: नशेड़ी युवकों ने ईंट मारकर युवती को घायल किया


हिसार, 6 मई (हि.स.)। भारत नगर में गुरुवार को दो आवारा लडक़ों ने घर में घुसकर युवती को ईंट मारकर घायल कर दिया। युवती को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अस्पताल के उपचारधीन युवती के पिता सतपाल ने गुरुवार को बताया कि वह किसी जरूरी कार्य से हांसी गया हुआ था। घर पर उसकी बेटी आरती व उसकी पुत्रवधू टीना घर पर थी। इसी दौरान क्षेत्र के ही दो आवारा किस्म के युवक रोहित और काका घर के बाहर आए और शोर शराबा करने लगे। आरोप है कि ये दोनों नशेड़ी किस्म के युवक है और मोहल्ले में झगड़ा आदि करके पैसे मांगते हैं। यह दोनों उनके घर में घुस गए और नशे के लिए पैसे मांगने लगे। जब आरती ने उन्हें पैसे देने से मना कर दिया और उनको घर से बाहर निकलने को कहा तो युवको ने ईंट उठाकर उसके सिर पर मार दी जिससे वह घायल हो गई। घायल को उसकी भाभी टीना ने युवकों से बचाया और अन्य परिजनों को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद परिजन घर पहुंचे और घायल आरती को नागरिक स्थान में भर्ती कराया। झगड़े की सूचना पुलिस को दे दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story