फरीदाबाद की युवती ने मुख्यमंत्री को फोटो शेयर कर पूछा कैसे आएगी मेरी बारात?

फरीदाबाद की युवती ने मुख्यमंत्री को फोटो शेयर कर पूछा कैसे आएगी मेरी बारात?
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद की युवती ने मुख्यमंत्री को फोटो शेयर कर पूछा कैसे आएगी मेरी बारात?


फरीदाबाद, 6 फरवरी (हि.स.)। एनआईटी निवासी निर्मला जोशी ने गत दिवस मुख्यमंत्री को ट्विट कर अपने घर की गली की बदहाल स्थिति की फोटो शेयर करते हुए उनसे पूछा है कि उसकी बारात कैसे आएगी? दरअसल एनआईटी निवासी निर्मला जोशी की शादी 17 फरवरी को होनी है, लेकिन जहां उनका घर स्थित है, वह गली पूरी तरह से गंदे पानी से लबालब है, जिसके चलते उन्होंने प्रशासन व मुख्यमंत्री से मांग की है कि शादी से पूर्व उनकी गली से गंदे पानी की निकासी करके उसे दुरूस्त किया जाए, ताकि उसकी बारात बिना किसी दिक्कत से उनके द्वार पर आ सके। उल्लेखनीय है कि पुराने फरीदाबाद के अंतर्गत आने वाले एनआईटी क्षेत्र में अधिकतर गलियां सीवरेज के गंदे पानी से लबालब पड़ी हैं, इन गलियों में रहने वाले लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो रहे है।

प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को शिकायतें देने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है। निर्मला के पिता के एन जोशी का कहना है कि इस ट्वीट किए जाने के बाद निगम के कुछ अधिकारी आए जरूर लेकिन उन्होंने सिर्फ थोड़ा सा पानी निकाला और चले गए अभी भी स्थिति खराब बनी हुई है। निर्मला जोशी ने मुख्यमंत्री को अपनी बदहाल गली का फोटो शेयर कर उनसे मांग की है कि वह इस मामले में संज्ञान लें और उनकी गली की साफ सफाई करवाएं ताकि उसकी शादी बिना किसी दिक्कत के हो सके।

गौरतलब है कि इससे पूर्व भी मुख्यमंत्री को ऐसी कई बेटियों ने अपनी बदहाल गली का फोटो शेयर किया था, जिस पर मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद प्रशासन हरकत में आया था और गली की साफ सफाई करवाई गई थी। निर्मला जोशी को भी उम्मीद है कि मुख्यमंत्री उनके द्वारा शेयर की फोटो पर कार्यवाही के आदेश देंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story