हिसार : लव मैरिज करने वाली युवती की जहर से मौत

WhatsApp Channel Join Now

मृतका की मां ने लगाया दूसरे पति पर हत्या का आरोप, केस दर्ज

हिसार, 24 दिसंबर (हि.स.)। दूसरी शादी करके ससुराल आई युवती की जहर के प्रभाव

से मौत का मामला सामने आया है। मृतका की मां ने बेटी को जहर देकर मारने की आरोप उसके

दूसरे पति पर लगाया है। सदर पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। महिला करीब

एक महीने से अस्पताल में दाखिल थी और उसे आंखों से दिखना भी बंद हो गया था। उसकी मां

को मौत के बाद पता चला कि बेटी गर्भवती भी थी।

सिरसा के गांव ढाणी तेजा सिंह की रहने वाली बीरमती ने बुधवार काे बताया कि दो दो शादी

करने के बाद भी उसकी बेटी का जीवन नहीं संवरा। उसने बताया कि बेटी कोमल ने साल

2018-19 में अपनी मर्जी से भिवानी के रहने वाले राजेश के साथ मंदिर में प्रेम विवाह

किया था। रिश्ता न चलने पर वह एक महीने बाद ही मायके आ गई। इसके बाद से वह उनके पास

ही रह रही थी। अब 8 अक्टूबर 2025 को कोमल की दूसरी शादी हिसार के बहबलपुर निवासी सत्यवान

के साथ हुई।बीरमती का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही सत्यवान ने पत्नी कोमल को

उसके अतीत (पिछली शादी) को लेकर ताने देने शुरू कर दिए और दहेज में मोटरसाइकिल व नकदी

की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा।

परिजनों का आरोप है कि जब दहेज की मांग पूरी नहीं हुई, तो पति सत्यवान ने कोमल

को खाने में कोई जहरीला पदार्थ दे दिया। मृतका कोमल 7 सप्ताह की गर्भवती थी। उसकी मौत

के साथ ही कोख में पल रहे मासूम की भी जान चली गई। बीरमति के अनुसार मेडिकल रिपोर्ट्स में जहर की पुष्टि हुई थी। कुछ समय के सुधार

के बाद 20 दिसंबर को कोमल की हालत फिर से अचानक बिगड़ गई और फिर इलाज के दौरान उसकी

मौत हो गई। डॉक्टरों के अनुसार, मौत का कारण ब्रेन डैमेज होना बताया गया है। हिसार

सदर थाना पुलिस ने मृतका की मां के बयानों के आधार पर पति सत्यवान के खिलाफ केस दर्ज

किया है। एएसआई सुनीता ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप

दिया है और मामले की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story