हिसार : डिग्गी में डूबने से बच्ची की मौत
रविवार शाम से लापता थी बच्ची, सोमवार सुबह मिला शव
हिसार, 6 नवंबर (हि.स.)। निकटवर्ती गांव रावतखेड़ा में पानी की डिग्गी में डूबने से लगभग चार साल की बच्ची की मौत हो गई। परिजनों के अनुसार वह कागज की किश्ती पानी में तैरा रही थी और आशंका है कि इसी दौरान वह डिग्गी में गिर गई।
रावतखेड़ा निवासी इंद्र सिंह ने सोमवार को बताया कि उसके छोटे भाई गुलाब सिंह की पौने चार साल की लड़की आइना रविवार शाम को घर के बाहर बच्चों के साथ खेल रही थी। वह अचानक लापता हो गई। गांव में उसे काफी तलाश किया लेकिन वह नहीं मिली। गांव के सरपंच से लेकर अन्य लोगों ने काफी तलाश की परंतु आइना का कहीं कोई पता नहीं चला।
इसके बाद देर शाम को घटना की सूचना आजाद नगर थाना पुलिस को दी। ग्रामीणों के साथ मिलकर आजाद नगर थाना पुलिस ने आइना की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया। पहले बच्ची के अपहरण की आशंका जताई जा रही थी। पुलिस बच्ची की तलाश करते हुए सोमवार को गांव रावतखेड़ा के सरकारी जलघर पर पहुंची। वहां पर पुलिस को पानी के टैंक के अंदर कागज की किश्ती तैरती हुई दिखाई दी। साथ ही छोटे बच्चों के पैरों के निशान मिले। उनसे बच्चों के वहां आने का अंदेशा हुआ। करीब 15 फुट का सरिया लेकर पानी के टैंक में घुमाया तो आइना की लाश मिली।बच्ची के ताऊ इंद्र सिंह ने बताया कि करीब तीन साल पहले आइना के पिता गुलाब सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। उसके बाद से उसके बच्चों का पालन-पोषण वह खुद कर रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।