हिसार: गुरुकुल आर्यनगर संस्कृत विद्यापीठ की दसवीं कक्षा का परिणाम रहा शत-प्रतिशत
गुरुकुल आर्यनगर संस्कृत विद्यापीठ के दसवीं के विद्यार्थियों ने किया श्रेष्ठ प्रदर्शन
हिसार, 12 मई (हि.स.)। गुरुकुल आर्यनगर संस्कृत विद्यापीठ के दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा परिणाम से विद्यार्थी व गुरुकुल से जुड़े गुरुजन, सभी पदाधिकारी व सदस्यगण प्रसन्नचित हैं।
गुरुकुल आर्यनगर के महामंत्री लालबहादुर खोवाल ने रविवार को बताया कि यह गुरुकुल हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी से संबद्ध है। विद्यार्थियों ने दसवीं कक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है और परीक्षा परिणाम सौ प्रतिशत रहा है। उन्होंने बताया कि गुरुकुल आर्यनगर संस्कृत के अध्ययन एवं अध्यापन के लिए प्रसिद्ध है। ऐसे गुरुकुल में एक छात्र द्वारा अंग्रेजी विषय में 91 अंक प्राप्त करना अपने आप में महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
एडवोकेट लालबहादुर खोवाल ने बताया कि गुरुकुल में विद्यार्थियों को संस्कृत में तो पारंगत किया ही जाता है, इसके साथ-साथ अंग्रेजी, विज्ञान, गणित व कंप्यूटर साइंस की भी समुचित शिक्षा दी जाती है। संस्था के प्रधान स्वामी सुमेधानंद सरस्वती सांसद सीकर, मानद कुलपति रामस्वरूप शास्त्री, कार्यकारी प्रधान रामकुमार आर्य, कार्यकारिणी सदस्य कर्नल ओमप्रकाश, दीपक कुमार, शैलेष व रामफल सहित सभी गुरुजनों ने इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई प्रेषित की है। खोवाल ने बताया कि गुरुकुल का प्रयास है कि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो और वे विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ कार्य करते हुए जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाएं।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर//संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।