सोनीपत: नया वोट बनवाएं लक्की ड्रा में लैपटॉप, स्मार्टफोन पेन ड्राइव जीतेेे

सोनीपत: नया वोट बनवाएं लक्की ड्रा में लैपटॉप, स्मार्टफोन पेन ड्राइव जीतेेे
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: नया वोट बनवाएं लक्की ड्रा में लैपटॉप, स्मार्टफोन पेन ड्राइव जीतेेे


-चुनाव आयोग द्वारा 9 दिसंबर तक किया जा रहा है वोट बनाने का कार्य

सोनीपत, 21 नवंबर (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि निर्वाचन आयोग की ओर से युवाओं एवं महिलाओं को नए वोट बनवाने पर आकर्षक उपहार देने की सकारात्मक पहल की है। अक्टूबर से 9 दिसंबर तक नया वोट बनवाने वालों को 5 जनवरी 2024 को प्रकाशित मतदाता सूची से निकाले जाने वाले लकी ड्रा में लैपटॉप, स्मार्टफोन और पैन ड्राइव दिए जाएंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिनका जन्म 2 जनवरी 2004 से एक जनवरी 2006 के बीच हुआ है वे अपना वोट बनवाएं। जनवरी, अप्रैल, जुलाई व अक्टूबर में 18 वर्ष हो जाती निवार्चन आयोग द्वारा उन्हें नए वोट बनवाने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। सभी पात्र व्यक्तियों को अपने वोट अवश्य बनवाएं।

निर्वाचन आयोग द्वारा 25 व 26 नवंबर को पोलिंग स्टेशन पर नए वोट बनवाने का कार्य किया जाएगा। संबंधित बीएलओ पोलिंग स्टेशन पर उपस्थित होकर लोगों के दावे व आपत्ति प्राप्त करेंगे। इसके बाद 5 जनवरी 2024 को अंतिम मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। पारदर्शी वोटर लिस्ट ही पारदर्शी चुनाव का आधार है। एक जनवरी 2024 को क्वालीफाइंग तिथि मानकर 9 दिसंबर 2023 तक सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा नई वोट बनाने का कार्य किया जा रहा है। यदि किसी मतदाता की मृत्यु हो गई है। तो इसकी सूचना संबंधित बीएलओ को दी जाए ताकि मृतक मतदाता का नाम मतदाता सूची से हटाया जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story