सोनीपत: जरनल ऑब्जर्वर ने उपायुक्त के साथ बिट्स मोहाना मतगणना केन्द का किया निरीक्षण
सोनीपत, 16 सितंबर (हि.स.)। विधानसभा आम चुनाव को लेकर जिला में भारतीय निर्वाचन आयोग
द्वारा नियुक्त किए गए जरनल ऑब्जर्वर ने पुलिस आयुक्त व उपायुक्त के साथ सोमवार को
विधानसभा आम चुनाव को लेकर 8 अक्टूबर को होने वाली मतगणना की तैयारियों का निरीेक्षण
किया।
बिट्स कॉलेज मोहाना
में बनाए गए मतगणना केन्द्र में जरनल ऑब्जर्वर तनश रॉय ने अधिकारियों को निर्देश दिए
कि विधानसभा चुनाव को लेकर मतगणना केन्द्र पर की जा रही सभी तैयारियों में किसी प्रकार
की चूक नहीं रहनी चाहिए। जरनल ऑब्जर्वर तपश राय, शिवानंद कपाशी तथा प्रकाश बाबूराव
खापले, पुलिस ऑब्जर्वर हेमंत कुटियाल ने पुलिस आयुक्त सतेन्द्र गुप्ता व उपायुक्त डॉ.
मनोज कुमार के साथ मौका देखा। 05 अक्टूबर को होने वाली मतदान के लिए बिट्स मोहाना से
ही सभी 06 विधानसभाओं में ईवीएम मशीनों व सामग्री को वितरित किया जाएगा और मतदान के
बाद सभी ईवीएम मशीने भी यहां अलग-अलग विधानसभा वाईज बनाएं गए स्ट्रांग रूम में जमा
होंगी।
उन्होंने कहा कि यहां बनने वाले स्ट्रांग रूम में बिजली की
उचित व्यवस्था करवाई जाने के साथ-साथ कैमरों की भी व्यवस्था की जाए। मतगणना केन्द्र
पर ईवीएम मशीनों की सुरक्षा को देखते हुए उचित पुलिस बल के साथ-साथ कैमरों से नजर रखी
जाएगी। इस मौके पर डीसीपी प्रबीना पी, डीसीपी रविन्द्र तोमर, डीसीपी नरेन्द्र सिंह
डीसीपी अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, एसडीएम गोहाना अंजलि श्रोत्रिय, एसडीएम गन्नौर
निर्मल नागर, एसडीएम खरखौदा श्वेता सुहाग, डीडीपीओ जितेन्द्र कुमार, निर्वाचन तहसीलदार
दिनेश शर्मा सहित संबंधित सभी अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।