हिसार : आगामी आंदोलन व ब्रांच सम्मेलनों की रणनीति के लिए बुलाई आम सभा : दीपक मेहरा
हिसार, 8 अगस्त (हि.स.)। सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन की आईबी मैकेनिकल ब्रांच तथा आईबी सिटी ब्रांच की संयुक्त आम सभा में आगामी आंदोलन व ब्रांच सम्मेलनों की रणनीति बनाई गई है।
इस संबंध में सिंचाई विभाग परिसर स्थित यूनियन कार्यालय में गुरुवार को आम सभा हुई। इसमें सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों, संगठन के आगामी आंदोलन तथा संगठन की ब्रांचो के सम्मेलन के बारे में चर्चा की गई। इस मौके पर पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन के जिला सचिव अभय राम फौजी तथा जिला कैशियर रमेश शर्मा बतौर प्रभारी उपस्थित रहे। आम सभा की अध्यक्षता संयुक्त रूप से आईबी मैकेनिकल ब्रांच प्रधान विनोद फौजी तथा आईबी सिटी ब्रांच के प्रधान सतीश दनोदा ने की तथा संचालन आईबी मैकेनिकल ब्रांच सचिव दीपक मेहरा व सिटी ब्रांच सचिव राजेश महीच ने की। आम सभा में दोनों ब्रांचो के पदाधिकारी व सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। आईबी मैकेनिकल ब्रांच सचिव दीपक मेहरा ने बताया कि बैठक में सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ आगामी आंदोलन की रणनीति पर चर्चा की गई।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।