सोनीपत: वर्ल्ड ग्रेपलिंग रेसलिंग में गीतिका व संध्या ने जीते पदक

सोनीपत: वर्ल्ड ग्रेपलिंग रेसलिंग में गीतिका व संध्या ने जीते पदक
सोनीपत: वर्ल्ड ग्रेपलिंग रेसलिंग में गीतिका व संध्या ने जीते पदक


सोनीपत: वर्ल्ड ग्रेपलिंग रेसलिंग में गीतिका व संध्या ने जीते पदक


-मंगलवार को पैतृक गांव पहुंचने पर होगा स्वागत

सोनीपत, 20 नवंबर (हि.स.)। मास्को रूस में आयोजित वर्ल्ड ग्रेपलिंग रेसलिंग प्रतियोगिता में भारत की टीम ने चैंपियनशिप जीतकर देश का नाम रोशन किया है। वहीं खरखौदा क्षेत्र की दो खिलाड़ियों ने अपने-अपने आयु वर्ग में कांस्य पदक जीते हैं।

इंटरनेशनल कोच पिपली निवासी मनीष दहिया ने बताया कि रूस के मास्को शहर में 17 से 19 नवंबर के बीच वर्ल्ड ग्रेपलिंग रेसलिंग प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में भारत की टीम ने चैंपियनशिप जीती है। नसीरपुर गांव की खिलाड़ी संध्या ने रशियन खिलाड़ी को हराकर पदक जीता है। दूसरी खिलाड़ी भैंसरू निवासी गीतिका सहरावत ने कजाकिस्तान की खिलाड़ी को हराकर पदक जीता है। विजेता टीम को रशियन ग्रेपलिंग रेसलिंग फेडरेशन द्वारा तीन लाख रुपए नगद राशि व ट्रॉफी देकर टीम की खिलाड़ियों को सम्मानित किया है। मंगलवार को दोनों खिलाड़ियों का उनके गांव में भव्य स्वागत किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story