जनता ने तीसरी बार मोदी सरकार बनाने के लिए कमर कसी : भव्य बिश्नोई
आदमपुर हमारे लिए मंदिर और यहां की जनता भगवान के समान
हिसार, 10 मई (हि.स.)। आदमपुर के विधायक भव्य बिश्नोई ने कहा है कि केन्द्र में तीसरी बार मोदी सरकार बनाने के लिए देश की जनता कमर कस चुकी है। उन्होंने कहा कि अबकी बार 400 पार के नारे को चरितार्थ करते हुए हिसार लोकसभा क्षेत्र की जनता भी उसमें शामिल होगी। भव्य बिश्नोई शुक्रवार को हिसार से भाजपा प्रत्याशी रणजीत चौटाला के पक्ष में आदमपुर हलके के गांवों का दौरा कर रहे थे।
उन्होंने आदमपुर, कोहली, महलसरा, मोठसरा, खैरमपुर, सारंगपुर, भाणा, भोडिया बिश्नोइयान, चबरवाल, सदलपुर तथा लाइनपार में ग्रामीण चौपालों पर सभाओं को संबोधित किया और भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह के लिए वोटों की अपील की। उन्होंने कहा कि पिताजी कुलदीप बिश्नोई उन्हें कई बार कहते हैं कि आदमपुर हमारे लिए मंदिर की तरह है और यहां की जनता भगवान के समान हैं। पिछले 56 वर्षों से स्व. चौ. भजनलाल परिवार और आदमपुर का रिश्ता आपके प्रेम, भाइचारे और विश्वास का प्रतीक है। यह आपसी भाइचारे का रिश्ता पीढ़ियों से चले आ रहे हमारे और आपके विश्वास की बदौलत बना है। इसे हमें और ज्यादा मजबूती देनी है और आगामी 25 मई को भाजपा के पक्ष में अपना मतदान करके एक बार फिर से आदमपुर की महान जनता चौ. कुलदीप बिश्नोई का मान रखेगी।
भव्य बिश्नोई के साथ दौरे के दौरान रणधीर पनिहार, जयवीर गिल, विनोद ऐलावादी, राजाराम खिचड़, ठाकरदत सरपंच, मानसिंह चेयरमैन, पवन जैन, घनश्याम शर्मा, सतेन्द्र भांभू, सुशील सरपंच मोठसरा, अमीलाल पूनिया, कृष्ण सेठी सरपंच सहित अन्य भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।