हिसार : लांधड़ी के पशुपालक की भैंस ने दुग्ध प्रतियोगिता में दिया सबसे ज्यादा दूध
ईनाम में जीता ट्रेक्टर, सरपंच प्रतिनिधि व अन्य ने किया स्वागत
हिसार, 5 दिसंबर (हि.स.)। जिले के अग्रोहा खंड के गांव चिकनवास निवासी पशुपालक अमित की भैंस ने पंजाब के धनौला में आयोजित तीन दिवसीय पशु मेले में सबसे ज्यादा दूध देकर पहला इनाम जीता है। पशुपालक को ट्रेक्टर देकर सम्मानित किया गया। पशुपालक जब इनाम लेकर गांव पहुंचा तो गांव के सरपंच वकील कुमार व अन्य ग्रामीणों ने लांधड़ी टोल पर पशुपालनक अमित व भैंस को माला डालकर उनका स्वागत किया।
पशुपालक अमित ढांडा ने मंगलवार को बताया कि पंजाब के धनौला में तीन दिवसीय पशु मेला लगा था। इसमें वह अपनी मुर्रा नस्ल की भैंस लेकर पहुंचा। मेले में हजारों पशुओं ने भाग लिया। इस पशु मेले में सर्वाधिक दूध निकालने की प्रतियोगिता आयोजित की गई। उसकी मुर्रा नस्ल की भैंस ने 22 किलो 300 ग्राम दूध देकर पहला स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उसे फार्मट्रेक ट्रेक्टर पुरस्कार स्वरूप भेंट किया। गांव पहुंचने पर सरपंच प्रतिनिधि वकील कुमार ने लांधडी चिकनवास टोल प्लाजा पर पहुंचकर पशुपालक अमित ढांडा का माला पहनाकर स्वागत किया व उन्हें काफिले के साथ गांव में लेकर आए।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।