सोनीपत: विकास को गति दे संसदीय क्षेत्र में नये आयाम स्थापित किए: सांसद कौशिक

सोनीपत: विकास को गति दे संसदीय क्षेत्र में नये आयाम स्थापित किए: सांसद कौशिक
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: विकास को गति दे संसदीय क्षेत्र में नये आयाम स्थापित किए: सांसद कौशिक


सोनीपत: विकास को गति दे संसदीय क्षेत्र में नये आयाम स्थापित किए: सांसद कौशिक


सोनीपत: विकास को गति दे संसदीय क्षेत्र में नये आयाम स्थापित किए: सांसद कौशिक


सोनीपत: विकास को गति दे संसदीय क्षेत्र में नये आयाम स्थापित किए: सांसद कौशिक


-सांसद कौशिक ने दस गांवों में जनसंवाद ग्रामीणों की समस्याओं को सुना

सोनीपत, 25 नवंबर (हि.स.)। सांसद रमेश कौशिक का शनिवार को मुरथल व गन्नौर खंडों के 10 गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों की समस्याओं को सुना मांगे सुनी और समाधान भी किया। सांसद कौशिक ने कहा कि विकास को गति देकर संसदीय क्षेत्र में नये आयाम स्थापित किए हैं।

सांसद रमेश कौशिक ने जनसंवाद के अंंतर्गत धतूरी गांव से आरंभ कर रामनगर, उमेदगढ़, पबनेरा, ग्यासपुर, रसूलपुर, घसौली, खेड़ी तगा तथा शाहपुर तगा और बेगा में जनसंवाद किया। सांसद ने कहा कि अपने बच्चों को शिक्षित कीजिए, शिक्षा जीवन को बुलंद करती है। मेहनत कीजिए बेहतर परिणाम मिलेगा।

गन्नौर की विधायक निर्मल चौधरी ने प्रत्येक गांव का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया और कहा भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया बिना पर्ची-खर्ची के योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां दी गई हैं। ज्यादातर गांवाें में बिजली के बिल, पेंशन, जल निकासी, आयुष्मान व बीपीएल कार्ड आदि की समस्याएं लोगों ने रखी हैं। सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि इन मांगों को पूरा करने के लिए गांवों में विशेष कैंप लगवाएंगे, संबंधित विभागीय अधिकारी मौके पर ही समाधान करेंगें। बेगा में 48 लाख की लागत से निर्मित मार्ग का लोकार्पित किया। शाहपुर तगा में पार्क एवं व्यायामशाला के निर्माण की आधारशिला रखी, जिस पर लगभग 39 लाख रुपये की लागत आएगी। खेड़ी तगा गांव में करीब 15 लाख रुपये की लागत से तालाब की चारदिवारी के निर्माण कार्य को लोकार्पित किया। इस अवसर पर एसडीएम निर्मल नागर, बीडीपीओ जितेंद्र कुमार, बीडीपीओ पूनम चंदा, एक्सईएन अश्विनी कौशिक, एसडीओ रविन दत्ता, सरपंच आशू त्यागी, सरपंच सुदेश कुमारी, सरपंच टिंकू, सरपंच पूनम देवी, सरपंच विनोद, सरपंच नीलम देवी, सरपंच महेश, सरपंच वेदप्रकाश, सरपंच गीता देवी और सरपंच सुरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story