हिसार: आईस स्केटिंग में स्टेट चैम्पियन को इनाम में दिया गया दो-दो किलो देसी घी
हरिकोट गांव में आयोजित हुआ भव्य सम्मान समारोह
हिसार, 19 दिसंबर (हि.स.)। समाजसेवी रविन्द्र श्योराण ने सातवीं स्टेट आईस स्केटिंग चैम्पियनशिप के सात विजेताओं को दो-दो किलोग्राम देसी घी इनाम स्वरूप दिया है। मंगलवार को विजेता स्केटर्स का गांव हरिकोट स्थित एसआर इंटरनेशनल स्कूल में सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी रविन्द्र श्योराण व सुरेश गोयल क्रांतिकारी ने विजेता खिलाडिय़ोंं का हौसला बढ़ाया।
हिसार आइस स्केटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष रामअवतार वर्मा व एसआर इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्या सारिका कामरा ने बताया कि स्टेट चैम्पियनशिप में उनके स्कूल के सात खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। इसमें अपने-अपने आयु वर्ग में आंचल, हिमांशु व कोमल ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया, जबकि लिवम छोली ने रजत पदक पर कब्जा किया। इसी प्रकार नेहा, परीक्षित व अंकित ने कांस्य पदक जीतकर प्रदेश में जिले के साथ-साथ स्कूल का भी नाम रोशन किया है। इस दौरान मुख्य अतिथि रविन्द्र श्योराण ने कहा कि वर्ष 2026 में विंटर ओलंपिक में यदि आइस स्केटिंग के इस खेल में यदि हरियाणा से कोई खिलाड़ी पदक लाता है तो, उसे वो देसी घी में नहला देंगे।
श्योराण ने कहा कि स्वर्ण पदक विजेताओं को 101-101 किलो, रजत पदक विजेता स्केटर्स को 51-51 किलो और कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी को 31-31 किलोग्राम घी उनकी तरफ से इनाम स्वरूप दिया जाएगा। इससे पहले समाजसेवी रविन्द्र श्योराण व सुरेश गोयल क्रांतिकारी का गांव हरिकोट में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस सम्मान समारोह के दौरान राममेहर सेलपाड़, रणसिंह, मनोज कुमार, कर्ण सिंह, अनिल कुमार, बाला, अंजू, मंजू, स्नेहा, महिपाल, सोनू अजय कुमार, मोनिका, अंशुल, सीरत, किरण रानी, जय भगवान, बलवान सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।