हिसार : सेल्फ डिफेंस कैंप में 700 लड़कियों को दिया आत्मरक्षा का प्रशिक्षण
हिसार, 12 जून (हि.स.)। साउथ कोरिया ब्लैक बेल्ट एवं इंडियन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर कोच रोहतास कुमार आत्मरक्षा में लड़कियों को आत्मनिर्भर के अभियान में लगातार जुटे हुए हैं। वे लाखों लड़कियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दे चुके हैं। इसी कड़ी में गांव चिकनवास स्थित सेंट जोसेफ स्कूल में बुधवार को थर्ड हरियाणा कन्या बटालियन की ओर से कर्नल ज्ञान प्रकाश पांडेय के दिशा-निर्देशन में 10 दिवसीय एनसीसी कैंप में उन्होंने लगभग 700 लड़कियों को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिया।
कोच रोहतास कुमार ने बताया कि इसमें कुछ तकनीकें हैं, जो बेहद कारगर हैं और सामने वाले व्यक्ति को सेकेंड्स के हिसाब से चारों खाने चित्त कर सकती हैं। इनमें आंख पर वार करना, घुटना व टखना तोड़ना, छाती डैमेज करना, घायल करना, सिर पर चोट पहुंचाना, कमर पर वार करना, किक मारना आदि शामिल हैं। उन्होंने शिविर में लड़कियों को ऐसी 30 से 40 तकनीकें सिखाई। शिविर में एनसीसी के अधिकारीगण व स्कूल मैनेजमेंट के सदस्य मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।