हिसार: ओलावृष्टि से फसल को हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी

हिसार: ओलावृष्टि से फसल को हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: ओलावृष्टि से फसल को हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी


डिप्टी स्पीकर ने नलवा क्षेत्र के गांवों में हुए नुकसान के आंकलन के निर्देश दिए

हिसार, 22 फरवरी (हि.स.)। विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने नलवा हलके के विभिन्न गांव में गत दिनों हुई ओलावृष्टि से फसल के नुकसान की गिरदावरी करवाकर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाएगा। इसके लिए डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने गुरुवार को उच्चाधिकारियों से बात की है।

रणबीर गंगवा ने गुरुवार को निर्देश दिए हैं कि तलवंडी बादशाहपुर, तलवंडी रूक्का, मिंगनीखेड़ा, स्याहड़वा, मात्रश्याम तथा अन्य प्रभावित गांवों का जल्द से जल्द दौरा किया जाए। राजस्व विभाग के अधिकारियों से विशेष गिरदावरी करवाकर नुकसान का आंकलन किया जाए। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि किसानों को हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी इसके लिए उन्होंने उपायुक्त उत्तम सिंह से भी बात करके राजस्व अधिकारियों की जल्द से जल्द ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए हैं। राजस्व विभाग के अधिकारी प्रभावित गांव का जल्द ही आंंकलन करेंगे।

डिप्टी स्पीकर ने कहा कि हरियाणा ऐसा प्रदेश है, जहां सबसे अधिक मुआवजा राशि दी जाती है। सरकार द्वारा किसानों के हित में अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई है। किसी भी रूप से किसानों को नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। सरकार ने पीड़ित किसान के दर्द को समझते हुए अपने कार्यकाल में करोड़ों रुपए का मुआवजा किसानों को दिया है और अब भी प्रभावित किसानों को नुकसान ना हो, इसके लिए राजस्व विभाग के अधिकारियों को गिरदावरी करवाने के आदेश दिए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story