भाजपा ने सदैव जनहित व देशहित को तवज्जो दी : रणजीत सिंह

भाजपा ने सदैव जनहित व देशहित को तवज्जो दी : रणजीत सिंह
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा ने सदैव जनहित व देशहित को तवज्जो दी : रणजीत सिंह


भाजपा ने सदैव जनहित व देशहित को तवज्जो दी : रणजीत सिंह


लोकसभा उम्मीदवार ने विभिन्न क्षेत्रों का किया दौरा, मांगे वोट

हिसार, 17 अप्रैल (हि.स.)। हिसार लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह चौटाला ने कहा है कि भाजपा ने सदैव जनहित व देशहित को तवज्जो दी है। यही कारण है कि देश का बच्चा-बच्चा नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने को आतुर है।

रणजीत सिंह चौटाला बुधवार को जिले में विभिन्न क्षेत्रों में अपने दौरा कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को संबोधित करके वोटों की अपील कर रहेे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10 वर्षों में किस तरह देश की काया पलट की, सबके सामने है। यदि हम चाहते हैं कि देश उन्नति करे और नागरिकों को पर्याप्त मात्रा में मूलभूत सुविधाएं मिलें, तो हमें ऐसी पार्टी का चयन करना होगा जो ऐसा करने की क्षमता रखती है। उन्होंने कहा कि हिसार लोकसभा क्षेत्र उनका घर व परिवार है और वह विश्वास दिलाते हैं कि जीत के बाद घर परिवार की सुख सुविधाओं में कमी नहीं आने देंगे और यदि कोई समस्याएं हैं, तो उनका प्राथमिकता से निपटारा किया जाएगा।

शहरी क्षेत्र में सभाओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल ने रणजीत सिंह चौटाला के लिए वोटों की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने देश को विकासशील से विकसित देशों की श्रेणी में खड़़ा किया है। हमें पूरा भरोसा है कि तीसरी बार सरकार बनाकर हम देश को विकसित बनाने में अपना सहयोग देंगे।

भाजपा लोकसभा मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि पार्टी उम्मीदवार ने सुबह विद्युत नगर से अपना कार्यक्रम शुरू किया और सेक्टर 9-11, हिसार कैंट, मॉडल टाउन एक्सटेंशन व नलवा विधानसभा क्षेत्र के आर्यनगर गांव में जनसभाएं कीं और वोटों की अपील की। सुबह विद्युत नगर में पार्टी नेता स्नेहलता निंबल के आवास पर उनका स्वागत किया गया, वहीं आर्यनगर में सचिन जैन (श्री महावीर कैटल फीड इंडस्टरीज) की ओर सेे आयोजित सभा में वे शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story