हिसार रेंज में पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष जनवरी में घटी अपराध दर: एडीजीपी

हिसार रेंज में पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष जनवरी में घटी अपराध दर: एडीजीपी
WhatsApp Channel Join Now
हिसार रेंज में पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष जनवरी में घटी अपराध दर: एडीजीपी


नवनियुक्त एडीजीपी ने दिया घटित अपराधों का विस्तार से ब्यौरा

हिसार, 8 फरवरी (हि.स.)। हिसार रेंज के एडीजीपी डॉ. एम. रवि किरण ने कहा है कि रेंज में पिछले वर्ष के जनवरी माह के मुकाबले इस वर्ष जनवरी माह के दौरान अपराधों में पांच प्रतिशत कमी आई है। इस वर्ष जनवरी में रेंज में विभिन्न श्रेणी के कुल 1770 आपराधिक मामले दर्ज किए गए जबकि पिछले वर्ष जनवरी में यह संख्या 1867 थी। वे गुरुवार को यहां अपराधों को लेकर जानकारी दे रहे थे।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डॉ. एम. रवि किरण ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत हिसार रेंज में हुए अपराधों की संख्या में भी 15 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई। इनमें जनवरी 2023 में 1515 मामले दर्ज हुए थे जबकि जनवरी 2024 में 1291 मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष जनवरी में जिला हिसार में 463, पुलिस जिला हांसी में 146, जिला जींद में 346, सिरसा में 318, डबवाली में 172 और फतेहाबाद में 325 मामले दर्ज किए गए है। इनमें भारतीय न्याय संहिता के तहत कुल 1291 आपराधिक मामले तथा स्थानीय एवं विशेष कानून के तहत आने वाले विभिन्न अधिनियमों के तहत आने वाले 479 मामले शामिल हैं।

एडीजीपी के अनुसार इस वर्ष अलग-अलग आपराधिक मामलों में 81 केस जिला हिसार व 81 ही केस पुलिस जिला हांसी द्वारा, 76 केस जींद पुलिस द्वारा, 69 केस सिरसा पुलिस द्वारा, 55 केस पुलिस जिला डबवाली द्वारा व फतेहाबाद पुलिस द्वारा 68 केस दर्ज किए गए। इन मामलों में हत्या, गैर इरादतन हत्या, चोरी, डकैती, लूट, चेन स्नैचिंग सहित विभिन्न प्रकार के आपराधिक मामले शामिल हैं। उन्होंने बताया कि हिसार मंडल में चोरी के कुल 317 व वाहन चोरी के 150 मामले दर्ज किए गए जबकि सडक़ दुर्घटनाओं के 89 केस दर्ज किए गए। जनवरी माह के दौरान जिला हिसार में 121 चोरी के मामले और 50 वाहन चोरी के मामले, हांसी में 27 चोरी व 14 वाहन चोरी के, जींद में 59 चोरी के व 35 वाहन चोरी के, जिला सिरसा में 52 चोरी व 21 वाहन चोरी के मामले, पुलिस जिला डबवाली 24 चोरी व सात वाहन चोरी तथा जिला फतेहाबाद में 34 चोरी व 23 वाहन चोरी के मामले रिपोर्ट किए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story