हिसार : अधीक्षक अभियंता ने मांगों का समाधान करने का दिया आश्वासन

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : अधीक्षक अभियंता ने मांगों का समाधान करने का दिया आश्वासन


यूनियन ने धरना किया स्थगित, गेट मीटिंग करके दी जानकारी

हिसार, 31 जनवरी (हि.स.)। सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा गवर्नमेंट

पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन ने कर्मचारियों की मांगों को लेकर शुक्रवार काे अधीक्षक अभियंता

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यालय पर धरना देकर रोष प्रदर्शन किया। धरने

की अध्यक्षता जिला प्रधान ओमप्रकाश माल तथा संचालन जिला सचिव दीपक मेहरा ने किया।

जिला प्रधान ओमप्रकाश गंगवा ने शुक्रवार को बताया कि अधीक्षक अभियंता ने

28 जनवरी को संगठन को वार्ता के लिए बुलाया था, लेकिन वार्ता में कर्मचारियों की मांगों

का समाधान करने की बजाय अधीक्षक अभियंता ने प्रतिनिधिमंडल के साथ दुव्र्यवहार किया।

इसको लेकर कर्मचारियों में भारी रोष था, जिसके चलते आज यह धरना दिया गया। उन्होंने

बताया कि धरना में कर्मचारियों को रोष को देखते हुए अधीक्षक अभियंता धरना स्थल पर पहुंचे।

उन्होंने संगठन को आश्वासन दिया कि 3 फरवरी तक सभी समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा

और उसके बाद वो जिला कमेटी को वार्ता के लिए बुलाएंगे।

जिला प्रधान ने बताया कि अधीक्षक अभियंता के आश्वासन के बाद संगठन ने तीन फरवरी

तक धरना को स्थगित करने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि यदि इस दौरान मांगों व समस्याओं

का समाधान नहीं किया गया तो धरना पुन: शुरू कर दिया जाएगा।धरना-प्रदर्शन के दौरान जिला चेयरमैन नरेश गौतम, कोषाध्यक्ष अजय कुमार, सह

सचिव राजेश शर्मा, उप प्रधान प्रीतम, उप प्रधान सूरत सिंह, संगठन सचिव रामू शर्मा,

ऑडिटर सतीश दनोदा, प्रचार सचिव राजेश महिच, प्रदीप, अभयराम फौजी, सर्व कर्मचारी संघ

के ब्लॉक संगठन सचिव सुरेंद्र चहल, सह सचिव अशोक सैनी, दीपक लोट, राकेश वशिष्ठ, विकास

गोस्वामी, अशोक शर्मा, पवन शर्मा, दीपक शर्मा, सोनू जांगड़ा, सुरेंद्र फौजी, राजपाल

फौजी, रमेश शर्मा, रमेश फौजी, सुनील कुमार, नरेंद्रपाल, रामसूरत यादव सहित स्थानीय

ब्रांच के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story