हिसार : लाेगाें ने हिसार संघर्ष समिति के साथ मिलकर की सीवरेज ब्लाॅकेज के समाधान की मांग

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : लाेगाें ने हिसार संघर्ष समिति के साथ मिलकर की सीवरेज ब्लाॅकेज के समाधान की मांग


समिति अध्यक्ष जितेंद्र श्योराण प्रतिनिधिमंडल के साथ जन स्वास्थ्य के अधिकारियों से मिले, दो दिन में समस्या के समाधान का दिया आश्वासन

हिसार, 18 जुलाई (हि.स.)। पिछले लगभग एक माह से दुर्गा कालोनी के निवासी सीवरेज ब्लॉक होने से गलियों में खड़े बदबूदार पानी से बेहाल व परेशान हैं। सीवरेज के पानी से उनका जीना दूभर हो गया है, पूरा दिन दुर्गंध आती है और वहां मच्छर पनपने से बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है।

इस समस्या को लेकर दुर्गा कालोनी वासी गुरुवार को हिसार संघर्ष समिति के अध्यक्ष जितेंद्र श्योराण से मिले और उनकी समस्या का समाधान करवाने की मांग उठाई। जितेंद्र श्योराण व अन्य पदाधिकारी जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय पहुंचे और वहां मौजूद कार्यकारी अभियंता बलकार रेड्डू व एसडीओ जसबीर सिंह के समक्ष कालोनीवासियों की समस्या व हालात को रखा और उनकी दुर्दशा के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि लोग पिछले एक महीने से परेशानी झेल रहे हैं लेकिन विभाग द्वारा समस्या को दूर करने के कोई प्रयास नहीं किए गए। इस पर विभाग अधिकारियों ने कहा कि दो दिन में इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। इसके साथ ही कालोनीवासियों ने कहा कि उनकी सीवरेज लाइन पर लोड काफी बढ़ गया है इसलिए इसे बदला जाए। अधिकारियों ने बताया कि उनके क्षेत्र की सीवरेज लाइन की इस समस्या उनके संज्ञान में हैं और अमृत योजना के तहत इसका अस्टीमेट पहले ही बनाकर भेजा जा चुका है अगले 5-6 महीने में सीवरेज लाइन बदलने का काम भी हो जाएगा।

जितेंद्र श्योराण ने कहा कि यदि दो दिन में सीवरेज समस्या को दूर नहीं किया गया तो कालोनीवासियों ने चेतावनी दी है कि वे उस सीवरेज के पानी को कैनियों में भरकर आपके कार्यालय में डालने का काम करेंगे। इस पर अधिकारियों ने कहा कि ऐसी नौबत नहीं आएगी और दो दिन के अंदर समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। जितेंद्र श्योराण ने शहर के अन्य हिस्सों में भी सीवरेज संबंधी समस्या की चर्चा अधिकारियों से की और पूरे शहर में सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग उठाई। इस पर अधिकारियों ने कहा कि इसके लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं और जहां-जहां शिकायत आ रही है उसे ठीक किया जा रहा है।

इस मौके पर राजू तंवर एमसी, डीसी कालोनी प्रधान, कालोनीवासी राजेश गोयल, नवीन कुमार, बलवंत कल्याण, महेंद्र, स्वाति, रीता, ज्योति, सुनीता, शकुंतला, वंदना, गीता, रीना, बेबी व संतोष आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story