हिसार: जजपा प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट मनदीप बिश्नोई कांग्रेस में शामिल

हिसार: जजपा प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट मनदीप बिश्नोई कांग्रेस में शामिल
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: जजपा प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट मनदीप बिश्नोई कांग्रेस में शामिल


भूपेंद्र हुडडा ने दिया पूरा मान सम्मान देने का भरोसा

हिसार, 12 अप्रैल (हि.स.)। जननायक जनता पार्टी के विधायक, वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के द्वारा पार्टी से अलग होने से लगने वाले झटके थमने का नाम नही ले रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को जेजेपी प्रदेश प्रवक्ता व जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट मनदीप बिश्नोई ने जेजेपी को अलविदा कहते हुए कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की।

पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुडडा, प्रदेशाध्यक्ष उदयभान व राज्यसभा सासंद दीपेंद्र हुडडा ने एडवोकेट बिश्नोई को कांग्रेस पार्टी का पटका पहनाकर विधिवत रूप से कांग्रेस में शामिल किया। उनके साथ नगर निगम पार्षद का चुनाव लड़ चुके जेजेपी नेता एडवोकेट राजेन्द्र बिश्नोई, अमनदीप जांगू व शिवकुमार यादव भी कांग्रेस में शामिल हुए। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुडडा ने इनके कांग्रेस में शामिल होने पर इन्हें पार्टी में पूरा मान सम्मान देने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि एडवोकेट मनदीप बिश्नोई एक सुलझे हुए सकारात्मक विचारधारा वाले व्यक्ति है और इनके शामिल होने से कांग्रेस पार्टी को आने वाले समय मे और ज्यादा मजबूती मिलेगी।

कांग्रेस में शामिल होने के बाद एडवोकेट मनदीप बिश्नोई ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव पूरे देश के लिये निर्णायक है। इसमे हर जागरूक इंसान का फर्ज है कि वह अपनी निर्णायक भूमिका निभाते हुए देश की संवैधानिक संस्थाओं को बचाने के लिये आगे आएं। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता व बिश्नोई सभा हिसार के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप बैनिवाल व उनकी पूरी टीम उपस्थित रही।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story