हिसार : जलते दीपक से लीक गैस ने पकड़ी आग, मासूम की मौत
हादसे में बच्चे की जुड़वा बहन भी झुलसी
हिसार, 23 जनवरी (हि.स.)। शहर के डीएन कॉलेज रोड स्थित एक मकान में दो मंजिला मकान में सिलेंडर से लीक हुई गैस ने जलते दीपक से आग पकड़ ली। अचानक आग तेजी से फेल गई और जोरदार धमाका हुआ, जिससे तीन वर्षीय मासूम कृष्ण की मौत हो गई। हादसे में कृष्ण की जुड़वां बहन राधा भी झुलस गई। डीएन कॉलेज रोड स्थित सत्यनगर स्थित मकान में सोमवार देर रात को यह हादसा हुआ।
मकान में आग लगने की सूचना मिलने पर शहर थाना प्रभारी कुलदीप पुलिस बल के साथ पहुंचे और दमकल विभाग की तीन गाडिय़ों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे की चपेट में आए तीन वर्षीय कृष्ण को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सिलेंडर में विस्फोट से छत भी उड़ गई और रात करीब डेढ़ बजे पहली मंजिल पर साथ वाले कमरे में फिर से आग भडक़ गई। दमकल टीम को फिर से बुलाया गया। बाहर से आग बुझ नहीं रही थी। बालकानी से पानी की बौछारें मारी। गद्दों में आग लगी हुई थी।
लगभग एक घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। बिहार के भागलपुर वासी किरण ने बताया कि उनकी चार संतान हैं। राधा और कृष्ण जुड़वां, जबकि दो अन्य आदेश व रिमझिम हैं। जिस मकान में रहते हैं, उसमें ऊपर व नीचे 10 कमरे हैं। सोमवार को अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के चलते कमरे में दीप जला रखे थे। घर के पास ही भजन कीर्तन और भंडारा चल रहा था। जहां मां दो बच्चों को साथ लेकर गई थी और राधा व कृष्ण को कमरे में छोड़ दिया था। जब वापिस लौटी तो आग से घिरे कमरे में बच्चों को तलाशना शुरू किया। झुलसी हालत में राधा दीवार से चिपकी रोती मिली। उसे उठाकर नीचे लाए तो कृष्ण की तलाश शुरू की, तभी जोरदार धमाके के साथ सिलेंडर फट गया। कृष्ण बुरी तरह झुलसी हालत में मिला, जिसे अस्पताल में मृत घोषित कर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।