नारनौलः हरियाणा की गरिमा का प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024 के लिए चयन
-22 जनवरी को राष्ट्रपति प्रदान करेंगे पुरस्कार
-23 को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से करेंगे मुलाकात
-26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर परेड में भी लेंगी भाग
नारनौल, 21 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा के जिला महेंद्रगढ़ के गांव नावदी की 9 वर्षीय गरिमा को सामाजिक कार्यों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024 के लिए उनका चयन किया गया है। गरिमा पूरे हरियाणा में एकमात्र बालिका है जिसका इस वर्ष राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024 के लिए चयन हुआ है। 22 जनवरी 2024 को विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में भारत के राष्ट्रपति द्वारा उन्हें पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने रविवार को दी।
गरिमा एक दृष्टिबाधित लड़की है, जो ‘साक्षर पाठशाला’ नामक अपनी पहल के माध्यम से वंचित बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रही है। अब तक वह एक हजार से अधिक बच्चों से जुड़ चुकी हैं। बच्चों को शिक्षित करने में उनके असाधारण प्रयासों ने उन्हें इस मुकाम पर पहुंचाया है।
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार असाधारण योग्यताओं और उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए बच्चों को दिया जाता है। राष्ट्रीय स्तर के ये पुरस्कार 5 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को बहादुरी, कला और संस्कृति, पर्यावरण, नवाचार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, सामाजिक सेवा और खेल जैसी सात श्रेणियों में उनकी उत्कृष्टता के लिए दिए जाते हैं। एमआरबीपी के प्रत्येक पुरस्कार विजेता को एक पदक, प्रमाण पत्र और एक प्रशस्ति पुस्तिका दी जाती है।
22 जनवरी को विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में भारत के राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार वर्ष 2024 के लिए देश के सभी क्षेत्रों से असाधारण उपलब्धियों के लिए 19 बच्चों का चयन किया गया है। इन बच्चों में हरियाणा के एक छोटे से गांव की बच्ची का नाम आना जिला महेंद्रगढ़ के लिए गर्व की बात है।
23 जनवरी को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता गरिमा ने बताया कि वह इस पुरस्कार से प्रफुल्लित हैं। इस उपलब्धि के लिए उन्होंने अपने परिजनों तथा ग्रामीणों का आभार जताया है।
हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।